'Salman Khan और Aishwarya Rai इतने करीब थे', इस्माइल दरबार ने दोनों के रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Ismail Darbar Recalls Salman Khan and Aishwarya Rai Fights: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'हम दिल दे चुके सनम' में म्यूजिक डायरेक्टर रहे इस्माइल दरबार ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लड़ाई को याद किया.

Ismail Darbar Recalls Salman Khan and Aishwarya Rai Fights: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 'हम दिल दे चुके सनम' में म्यूजिक डायरेक्टर रहे इस्माइल दरबार ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लड़ाई को याद किया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ismail Darbar breaks silence on Salman Khan and Aishwarya Rai relationship said both are so close

Ismail Darbar Recalls Salman Khan and Aishwarya Rai Fight

Ismail Darbar Recalls Salman Khan and Aishwarya Rai Fights: सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Salman Khan and Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी एक समय में बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक थी. दोनों का रिश्ता 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के दौरान शुरू हुआ था. फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, और ऑफ-स्क्रीन भी दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन 2002 में ये रिश्ता कड़वाहट के साथ खत्म हो गया, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा था.

Advertisment

'दोनों बहुत क्लोज थे'

अब इसी फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विक्की ललवानी को दिए इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने कहा, 'सलमान और ऐश्वर्या के झगड़ों की खबरें मीडिया में खूब चल रही थीं. हमें बहुत बुरा लगता था क्योंकि दोनों बहुत क्लोज थे. उन्हें झगड़ना नहीं चाहिए था. लेकिन अब ये सब बीती बातें हैं. सलमान अब इससे आगे बढ़ चुके हैं और इस बारे में बात नहीं करते.' गौरतलब है कि इससे पहले ऐड फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने भी दावा किया था कि उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या के झगड़े खुद देखे हैं.

संजय लीला भंसाली से अनबन

इसी इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अब वो भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेंगे, चाहे उन्हें 100 करोड़ रुपये ही क्यों न ऑफर किए जाएं. उन्होंने बताया कि 'जब मुझे काम की जरूरत थी, तो उन्होंने मुझे 'हम दिल दे चुके सनम' दी, और जब उन्हें मेरी जरूरत थी, तो मैंने उनके लिए अपना सारा काम छोड़ दिया. आखिरकार, इंडस्ट्री में वो मेरे गॉडफादर थे. मेरा दिल कहता है कि सलमान के साथ उनके रिश्ते इसलिए बिगड़ गए क्योंकि उन्होंने 'देवदास' में शाहरुख को लिया था. सलमान ने 'खामोशी' के फ्लॉप होने पर भी उनका साथ दिया. क्या ये जाहिर सी बात नहीं है? अगर मैं दो बार तुम्हारी मदद करूं और तीसरी बार तुम मेरे प्रतिद्वंदी को फिल्म में ले लो तो मैं परेशान नहीं होऊंगा?'

इस्माइल दरबार और संजय लीला भंसाली की जोड़ी ने 'हम दिल दे चुके सनम' और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था. इन फिल्मों के गाने आज भी क्लासिक माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने 20 साल बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन्स से मचाया था धमाल, बोल्डनेस से भी खूब बिखेरा था जलवा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Ismail Darbar salman khan and aishwarya rai salman khan and Aishwarya Rai love story Ismail Darbar Recalls Salman Khan and Aishwarya Rai Fights
Advertisment