/newsnation/media/media_files/2025/10/08/birthday-special-sayani-gupta-was-intimate-scenes-with-actor-milind-soman-20-years-older-than-her-2025-10-08-16-42-56.jpg)
Sayani Gupta Birthday Special
Sayani Gupta Birthday Special: बॉलीवुड और वेब सीरीज की चर्चित एक्ट्रेस सयानी गुप्ता 9 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इंडस्ट्री की उभरती टैलेंटेड एक्ट्रेस सयानी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका करियर बचपन से ही शुरू हो चुका था? इसके साथ ही वो एक वेब सीरीज में अपने से बड़े एक्टर संग इंटीमेट सीन्स को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं. तो चलिए उनके जन्मदिन पर हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
बचपन में शुरू हुई वॉइस ओवर की जर्नी
सयानी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि उन्होंने महज 5 साल की उम्र में अपनी पहली जॉब रेडियो विज्ञापन के जरिए शुरू की थी. उनका कहना है, 'मेरे पापा ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में अनाउंसर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर थे. मैं बचपन में AIR स्टूडियो जाती थी और वहां काफी समय बिताती थी. मेरी पहली कमाई 500 रुपये की थी जो मैंने रेडियो एड के लिए प्राप्त की थी.'
करियर की शुरुआत से लेकर बड़े प्रोजेक्ट्स तक
सयानी को 2012 में फिल्म Second Marriage Dot Com से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने बंगाली फिल्म The Land of Cards में भी काम किया. इसके अलावा, सयानी ने शुरुआत का इंटरवल, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ, पार्च्ड, फैन, बार बार देखो, जॉली एलएलबी 2, The Hungry, जग्गा जासूस, आर्टिकल 15, पोसमा पा, पगलैट, और जिग्वाटो जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
वेब सीरीज में भी बिखेरा जलवा
सयानी ने लोकप्रिय वेब सीरीज इनसाइड एज, कौशिकी, और फोर मोर शॉट्स प्लीज में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्हें आखिरी बार कॉल मी बे में देखा गया था.
चर्चा में रहा शो ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ का इंटीमेट सीन
सयानी को सबसे ज्यादा वाहवाही 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' से मिली. इस शो में चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जहां सयानी ने एक बोल्ड रोल निभाया था. उन्होंने मिलिंद सोमन के साथ अपोजिट रोल किया था. 38 साल की सयानी और 58 साल के मिलिंद की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
ये भी पढ़ें: Bigg boss 19 में तान्या और मालती के बीच जबरदस्त टक्कर, दोनों मिलकर दिखाएंगे घरवालों को आइना