/newsnation/media/media_files/2025/10/08/bigg-boss-19-updates-tanya-malti-become-motivational-speaker-and-took-class-of-gaurav-mridul-abhishe-2025-10-08-15-41-10.jpg)
Bigg Boss 19 New Promo Release
Bigg Boss 19 New Promo: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन नया और चौंकाने वाला ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो को एक महीनें से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन घरवालों के बीच अभी भी उनके रिश्ते को लेकर क्लैरिटी नहीं है. इसी बीच मेकर्स ने बिग बॉस 19 का नया प्रोमो जारी किया है. प्रोमो में मालती, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट एक साथ काउच पर बैठकर गेम प्लान करती नजर आ रही हैं. इससे साफ लगता है कि अब घर में जल्द ही एक तीसरा ग्रुप बनता दिखाई देगा. तो वहीं, राशन टास्क में तान्या और मालती मोटिवेशनल स्पीकर बनकर घरवालों को आईना दिखती नजर आएंगी.
बिग बॉस के घर में बना नया ग्रुप
मेकर्स की तरफ से बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज हुए हैं, जिसमें मालती चाहर, नेहल चुडासमा, और फरहाना भट्ट के साथ काउच पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच मालती, नेहल, और फरहाना नए ग्रुप बनाने को लेकर डिस्कशन करते हैं. मालती कहती हैं, 'भाई मैं बोर हो जाऊंगी 2 महीने, ऐसे ग्रुप देख-देख के' वो अमल-जीशान के ग्रुप को दिखाकर कहती हैं कि ये लोग सेट हो रखे हैं.
फरहाना ने आगे कहा कि,'एक काम करते हैं कि हम तीनों एक नया ग्रुप बनाते हैं, पूरे घर की बैंड बजा देंगे हम लोग.' फिर वहीं, मालती बोलती हैं कि, 'तीनों में से एक ही काफी हैं झगड़ा करने के लिए.' इसके बाद नेहल ने मालती की बात को हामी भरते हुए कहा, 'एक्साक्ट्ली, हम तीनों ओपिनिएटेड हैं. फिर कैप्टन ने पूछा कि उनके ग्रुप का USP क्या रहेगा? ऐसा क्या है, जो हम तीनों को साथ लेकर आएगा? मालती, नेहल, और फरहाना को साथ देख अमल बोले, 'ये दोखे नया बरमूडा ट्रायंगल.'
बिग बॉस ने राशन टास्क के लिए उड़ाए घरवालों के होश
आप लेटेस्ट प्रोमो में देख सकते हैं कि बिग बॉस सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाकर कहते है,'बीबी रिट्रीट में आपको एक प्रैक्टिकल एग्जाम देना होगा और दो एक्सपर्ट्स मोटिवेशनल स्पीकिंग करेंगी' इसके बाद बिग बॉस का गेम शुरू होता है, जहां स्क्रीन पर कुछ चित्र दिखाए जाते हैं और घरवाले इमेज साइन को रीक्रिएट करते हैं. तो दूसरी और तान्या मित्तल ने मोटिवेशनल स्पीकर बनकर अपने दोस्त अमल मलिक से कहा, 'तुम ज़िंदगी को ऐसे मत जियो जैसे बस दिन काट रहे हो, हर दिन को पूरी खुशी और मेहनत से जियो.'
तो वहीं मालती ने अभिषेक से बात करते हुए कहा, 'थोड़ा खुद के लिए सोचो, लेकिन झूठ मत बोलो, ये ठीक नहीं है.' मालती ने अशनूर के बारे कहा,' स्टब्बर्न, थोड़ी मीन भी है.' अभिषेक ने पूछा, 'मैं ऐसा क्या करूं कि कोई मुझसे भिड़े न?' तो मालती ने जवाब देते हुए कहा, 'तुमसे अगर कोई भिड़ेगा नहीं, तो तुम जाकर भिड़ोगे.' तान्या ने गौरव से कहा, 'परफेक्ट दिखाने के चक्कर में कोई भी आप से रिलेट नहीं कर पा रहा है, जिसे लेकर गौरव ने तान्या को करार जवाब देते हुए कहा,'अपनी कुर्सी की पेटियां बांध लें क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है.'अब देखना होगा बिग बॉस के घर में और क्या क्या होने वाला है.
ये भी पढ़ें: नहीं थम पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद, खेसारी लाल यादव ने भी पावर स्टार को लेकर कह डाली ये बात