/newsnation/media/media_files/2025/10/08/khesari-lal-yadav-reacts-pawan-singh-and-jyoti-singh-big-controversy-video-viral-2025-10-08-13-58-19.jpg)
Khesari Lal yadav On Pawan Singh Controversy
Khesari Lal yadav On Pawan Singh Controversy: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते दिनों उनकी पत्नी ज्योति सिंह उनसे मिलने लखनऊ स्थित घर पहुंचीं थीं, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कि आत्महत्या की धमकी भी दी. ऐसे में अब इस पूरे विवाद पर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है और पवन सिंह पर तंज कसा है.
क्या है पूरा मामला?
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पवन उनसे मिलने से इंकार कर रहे हैं और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने लाइव वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो भावुक होकर रोते हुए नजर आईं. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने उन्हें एफआईआर की धमकी भी दी.
पवन सिंह ने इस पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि वो ज्योति से डेढ़ घंटे तक मिले थे और उस मुलाकात के दौरान ज्योति उनसे चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिलाने की मांग कर रही थीं. उन्होंने ये भी बताया कि इस मुलाकात के गवाह पुलिस अधिकारी भी थे.
ज्योति सिंह की सफाई
पवन सिंह के दावों पर ज्योति सिंह ने पलटवार करते हुए मीडिया के सामने आकर सच और झूठ को साबित करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि पवन सिंह ने जो भी बातें कहीं हैं, वो सच से कोसों दूर हैं और वो खुद सबूतों के साथ मीडिया के सामने आने को तैयार हैं.
खेसारी लाल यादव का तंज
अब इस पूरे मामले पर खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब उनसे पवन सिंह के इस दावे पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि ज्योति उनसे टिकट की मांग कर रही थीं, तो खेसारी ने सरकास्टिक लहजे में कहा, 'मतलब वो (पवन सिंह) जेपी नड्डा हैं, जो उनसे टिकट मांगने कोई जाएगा? क्या वो अमित शाह हैं? खुद को तो आज तक टिकट नहीं मिला, वो दूसरों को टिकट दिलवा देंगे? उन्हें तो खुद टिकट देकर फिर छीन लिया गया. मिठाई खिलाकर बेइज्जती कर दी गई.' इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं और यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मशहूर एक्टर Mammootty की प्रॉपर्टी पर ED का छापा, लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और फर्जी रजिस्ट्रेशन का है मामला