/newsnation/media/media_files/2025/10/08/famous-south-actor-mammootty-properties-ed-raids-his-film-production-company-2025-10-08-12-38-17.jpg)
ED Raid On Mammootty Property
ED Raid On Actor Mammootty Property: मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान के पिता और दिग्गज एक्टर ममूटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, हाल ही में एक्टर की एक प्रॉपर्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज छापेमारी की है. ये छापा चेन्नई के ग्रीनवेज रोड स्थित उस संपत्ति पर मारा गया है, जहां ममूटी की प्रोडक्शन कंपनी वेफेयर फिल्म्स का दफ्तर है.
मामला क्या है?
ईडी की ये कार्रवाई कथित रूप से लग्जरी गाड़ियों की तस्करी और अनधिकृत विदेशी मुद्रा लेन-देन (unauthorized foreign exchange dealing) से जुड़ी जांच के तहत की गई है. ईडी के कोच्चि जोनल ऑफिस द्वारा केरल और तमिलनाडु में कुल 17 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिनमें कई फिल्मी हस्तियों की प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं.
किन-किन पर छापा पड़ा?
इस जांच में ममूटी के अलावा उनके बेटे दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन और अमित चकलाकल के आवास और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी रेड की गई है. इसके अलावा कुछ ऑटो वर्कशॉप, वाहन मालिक और एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझीकोड, मलप्पुरम, कोट्टायम और कोयंबटूर के व्यापारी भी ईडी की रडार पर हैं.
जांच में क्या सामने आया?
शुरुआती जांच के मुताबिक, कोयंबटूर स्थित एक नेटवर्क ने फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए भारतीय सेना, अमेरिकी दूतावास और विदेश मंत्रालय से जुड़े होने का दावा किया और इसके आधार पर अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाया. बाद में इन लग्ज़री वाहनों को फिल्मी हस्तियों समेत अन्य अमीर ग्राहकों को कम कीमतों पर बेचा गया.इस छापेमारी को लेकर अब तक ममूटी, दुलकर सलमान या वेफेयर फिल्म्स की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
ममूटी की फिल्म 'पैट्रियट' की शूटिंग जारी
इसी बीच ममूटी महेश नारायणन द्वारा निर्देशित अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल स्पाई थ्रिलर फिल्म पैट्रियट की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में हैदराबाद शेड्यूल का लास्ट दिन पूरा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की अगली शूटिंग 15 अक्टूबर से यूनाइटेड किंगडम में शुरू होगी. हैदराबाद शेड्यूल के बाद ममूटी चेन्नई पहुंचे थे, जहां ईडी की कार्रवाई हुई.