Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage: Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंटरफेथ शादियों को लेकर समाज की सोच पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा ऐसे रिश्तों को अपनाया है, लेकिन इसके चलते उन्हें और उनके परिजनों को कई बार नफरत का सामना करना पड़ा. वहीं उन्होंने अपनी मां शर्मीला टैगोर के साथ-साथ सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर भी बात की है.
ऐसे शुरू हुई इंटरफेथ रिश्तों की परंपरा
इस मुद्दे पर बात करते हुए सोहा ने याद दिलाया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर ने साल 1968 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी, जो एक हिंदू-मुस्लिम इंटरफेथ विवाह था. उस समय ये शादी काफी चर्चित रही और समाज के एक तबके की नाराजगी का कारण भी बनी.
सैफ अली खान की दोनों शादियां रहीं इंटरफेथ
बाद में, शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने भी दो बार इंटरफेथ शादी की. उन्होंने पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की, और 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से मैरिज की. सोहा ने बताया कि करीना और सैफ की शादी के दौरान भी उन्हें 'लव जिहाद' और 'घर वापसी' जैसी कंट्रोवर्शियल टिप्पणियों और हेडलाइन्स का सामना करना पड़ा.
'नफरत की बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं'
सोहा ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे मुझे कोई फर्क पड़ा है, क्योंकि जब तक मेरे करीबी लोग, जिनसे मैं प्यार करती हूं, मेरी सोच से सहमत हैं, तब तक बाकी बातों की परवाह नहीं. बहुत सी आवाजें उठती हैं, बहुत से लोग नफरत फैलाते हैं, लेकिन हर किसी को अपनी राय रखने का हक है, और ये ठीक है.'
सोहा ने आगे कहा कि उनकी और कुणाल खेमू की शादी के समय भी ऐसी बातें सामने आई थीं. उन्होंने बताया, 'करीना और भाई की शादी हो या मेरी और कुणाल की शादी- दोनों ही मौकों पर 'लव जिहाद', 'घर वापसी' जैसी अजीबोगरीब बातें और हेडलाइन्स बनाई गईं. कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि 'तुमने हमारा एक लिया, अब हम तुम्हारा एक लेंगे.'
'आज की दुनिया ज़्यादा इनटॉलरेंट हो गई है'
सोहा ने समाज में बढ़ती इनटॉलरेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कई मायनों में 60 का दशक ज़्यादा आज़ाद और खुले विचारों वाला था. आज के समय में लोग ज़्यादा एक्स्ट्रीम हो गए हैं. कुछ लोग इन बातों में विश्वास नहीं भी करते, लेकिन सनसनी फैलाने के लिए कुछ भी कह देते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'एहसान फरामोश निकला', Bigg Boss 19 में शहबाज ने निकाली एल्विश यादव पर अपनी भड़ास
करीना-सैफ की शादी पर 'लव जिहाद' जैसी बातें कही गईं, सोहा अली खान ने भाई की शादी को लेकर बताई चौंकाने वाली बात
Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage: हाल ही में एक्ट्रेस सोहा अली खान ने सैफ अली खान और करीना कपूर की इंटरफेथ शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage: हाल ही में एक्ट्रेस सोहा अली खान ने सैफ अली खान और करीना कपूर की इंटरफेथ शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage
Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage: Soha Ali khan On Saif-Kareena Interfaith Marriage: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोहा अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंटरफेथ शादियों को लेकर समाज की सोच पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने हमेशा ऐसे रिश्तों को अपनाया है, लेकिन इसके चलते उन्हें और उनके परिजनों को कई बार नफरत का सामना करना पड़ा. वहीं उन्होंने अपनी मां शर्मीला टैगोर के साथ-साथ सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर भी बात की है.
ऐसे शुरू हुई इंटरफेथ रिश्तों की परंपरा
इस मुद्दे पर बात करते हुए सोहा ने याद दिलाया कि उनकी मां शर्मिला टैगोर ने साल 1968 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी, जो एक हिंदू-मुस्लिम इंटरफेथ विवाह था. उस समय ये शादी काफी चर्चित रही और समाज के एक तबके की नाराजगी का कारण भी बनी.
सैफ अली खान की दोनों शादियां रहीं इंटरफेथ
बाद में, शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान ने भी दो बार इंटरफेथ शादी की. उन्होंने पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की, और 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से मैरिज की. सोहा ने बताया कि करीना और सैफ की शादी के दौरान भी उन्हें 'लव जिहाद' और 'घर वापसी' जैसी कंट्रोवर्शियल टिप्पणियों और हेडलाइन्स का सामना करना पड़ा.
'नफरत की बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं'
सोहा ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इससे मुझे कोई फर्क पड़ा है, क्योंकि जब तक मेरे करीबी लोग, जिनसे मैं प्यार करती हूं, मेरी सोच से सहमत हैं, तब तक बाकी बातों की परवाह नहीं. बहुत सी आवाजें उठती हैं, बहुत से लोग नफरत फैलाते हैं, लेकिन हर किसी को अपनी राय रखने का हक है, और ये ठीक है.'
सोहा ने आगे कहा कि उनकी और कुणाल खेमू की शादी के समय भी ऐसी बातें सामने आई थीं. उन्होंने बताया, 'करीना और भाई की शादी हो या मेरी और कुणाल की शादी- दोनों ही मौकों पर 'लव जिहाद', 'घर वापसी' जैसी अजीबोगरीब बातें और हेडलाइन्स बनाई गईं. कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि 'तुमने हमारा एक लिया, अब हम तुम्हारा एक लेंगे.'
'आज की दुनिया ज़्यादा इनटॉलरेंट हो गई है'
सोहा ने समाज में बढ़ती इनटॉलरेंट पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कई मायनों में 60 का दशक ज़्यादा आज़ाद और खुले विचारों वाला था. आज के समय में लोग ज़्यादा एक्स्ट्रीम हो गए हैं. कुछ लोग इन बातों में विश्वास नहीं भी करते, लेकिन सनसनी फैलाने के लिए कुछ भी कह देते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'एहसान फरामोश निकला', Bigg Boss 19 में शहबाज ने निकाली एल्विश यादव पर अपनी भड़ास