/newsnation/media/media_files/2025/10/08/shehbaz-badesha-anger-on-elvish-yadav-in-bigg-boss-19-video-viral-2025-10-08-10-56-44.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Shehbaaz Badesha: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में जहां एक तरफ नॉमिनेशन टास्क के तहत घर को ‘भूत बंगला’ में तब्दील कर दिया गया, तो वहीं दूसरी ओर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने एल्विश यादव को लेकर तीखे आरोप लगाए, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
शहबाज ने एल्विश यादव को कहा 'एहसान फरामोश'
वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाले शहबाज बदेशा ने टास्क के दौरान एल्विश यादव पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा, 'एल्विश हमारे घर आता था और हम उसकी पूरी खातिरदारी करते थे. हमने उसे डिजाइनर कपड़े तक दिए. इसके बावजूद उसने मृदुल को सपोर्ट किया. एल्विश ने वीडियो बनाकर कहा कि मृदुल को एकतरफा वोट करके जिताओ, जबकि शहनाज ने दोनों के लिए बोला था. अब घर में मुझे देखकर एल्विश को चुभन हो रही है.'
Shehbaz on Elvish Yadav 😳
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 7, 2025
“Jab bhi mere ghar aaya, hamne full seva ki, designer clothes diye… par voting ke time bola ek taraf kar do, jabki Shehnaz ne dono ke liye bola tha… Mujhe dekh ke chubh gayi elvish ki..."https://t.co/c3WGqQpUXB
क्यों नाराज हैं शहबाज?
दरअसल, बिग बॉस 19 के प्रीमियर से पहले शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच एक पब्लिक वोटिंग कराई गई थी, जिसमें मृदुल को ज्यादा वोट मिले और उन्होंने शो में पहले दिन एंट्री की. वहीं शहबाज को बाद में वाइल्डकार्ड के रूप में शो में शामिल किया गया. शहबाज का आरोप है कि एल्विश यादव ने पब्लिकली मृदुल को सपोर्ट किया, जबकि उनके परिवार ने एल्विश की कई बार मदद की थी. इसी को लेकर शहबाज ने नाराजगी जताई और एल्विश को ‘एहसान फरामोश’ कहा.
ये भी पढ़ें: पत्नी को बुर्का पहनाकर नमाज पढ़ाना चाहते थे किंग खान, साले ने तान दी थी बंदूक, ऐसा रहा शाहरुख-गौरी का रिश्ता