पत्नी को बुर्का पहनाकर नमाज पढ़ाना चाहते थे किंग खान, साले ने तान दी थी बंदूक, ऐसा रहा शाहरुख-गौरी का रिश्ता

Shahrukh Khan-Gauri Khan: शाहरुख खान और गौरी के लिए एक-दूसरे का साथ पाना आसान नहीं रहा था. गौरी के 55वां जन्मदिन पर जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में-

Shahrukh Khan-Gauri Khan: शाहरुख खान और गौरी के लिए एक-दूसरे का साथ पाना आसान नहीं रहा था. गौरी के 55वां जन्मदिन पर जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shah Rukh Khan-Gauri

Shah Rukh Khan-Gauri Photograph: (Social Media)

Shahrukh Khan-Gauri Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भले ही एक्टिंग नहीं करती हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा उनका इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस हैं और मुंबई में एक रेस्तां टोरी भी है. बॉलीवुड में शाहरुख और गौरी की प्रेम कहानी बेमिसाल रही है. दोनों की शादी को करीब 33 साल हो गए हैं, लेकिन एक दूसरे का साथ पाना इनका लिए आसान नहीं रहा था. गौरी 8 अक्टूबर को अपना 55वां जन्मदिन (Gauri Khan Birthday) मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में-

Advertisment

गौरी के भाई ने तान दी थी बंदूक

शाहरुख (Shahrukh Khan) पहली मुलाकात में ही गौरी खान (Gauri Khan) को अपना दिल दे बैठ थे. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों करीब आ गए. लेकिन दोनों के धर्म अलग-अलग थे, जिस वजह से गौरी का परिवार शाहरुख के खिलाफ था. एक बार तो गौरी के भाई ने किंग खान को धमकी भी दे डाली थी. शाहरुख खान पर लिखी गई बायोग्राफी 'King of Bollywood: Shah Rukh Khan and the Seductive World of Indian Cinema' के मुताबिक, गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर ने एक्टर पर बंदूक तान दी थी और धमकी दी थी कि वो उनकी बहन से दूर रहे.

शाहरुख चाहते थे गौरी को बुर्का पहनाना?

दरअसल, ये किस्सा शाहरुख के रिसेप्शन से जुड़ा है. इस बारे में खुद किंग खान ने फरीदा जलाल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था- 'रिसेप्शन वाले दिन गौरी का परिवार पंजाबी में बात कर रहा था. तो, मैंने कहा- 'गौरी बुर्का पहन लो और चलो नमाज पढ़ते हैं. पूरा परिवार हमें घूर रहा था. तो मैंने उनसे कहा- 'अब से वो हर समय बुर्का पहनेगी, घर से बाहर नहीं निकलेगी और उसका नाम बदलकर आयशा खान कर दिया जाएगा.' हालांकि बाद में एक्टर ने सभी को बताया कि वो मजाक कर रहे हैं. मालूम हो कि शाहरुख ने कभी भी गौरी को धर्म बदलने के लिए नहीं कहा बल्कि खुद उन्होंने हिंदू धर्म से शादी की थी. 

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर भर भरकर नोट छाप रही ऋषभ शेट्टी की फिल्म, 6 दिन में 400 करोड़ पार

ये भी पढ़ें- पति से तलाक के बाद पीजी में रहने लगी ये फेमस सिंगर, बोलीं- 'पैसों की कमी थी, कर्ज में डूबी थी'

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gauri khan birthday Happy Birthday Gauri Khan Gauri Khan Shahrukh Khan gauri khan Gauri Khan B'day shahrukh khan
Advertisment