/newsnation/media/media_files/2025/10/08/rishabh-shetty-1-2025-10-08-08-50-01.jpg)
Rishabh Shetty Photograph: (hombale films)
Kantara Chapter 1 Box Office Collection: सिनेमाघरों में इस समय ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की फिल्म 'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' धमाल मचा रही हैं. इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में ऐसा कमाल दिखाया है कि वीकेंड हो या वीकडेज, दर्शकों का क्रेज बस बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ छह दिन ही हुए हैं और इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ के पार हो गया है. बता दें, ऋषभ शेट्टी 'कांतारा: चैप्टर 1' के एक्टर ही नहीं, राइटर और डायरेक्टर भी हैं, और उन्होंने दिखा दिया है कि एक शख्स कई रोल निभा सकता है.
कांतारा ने छठे दिन कितनी कमाई की?
ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' ने पहले दिन ही फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपये कमा डाले. इसके बाद दूसरे दिन 43.65 करोड़ और तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर किया था. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 63 तो 5वें दिन 31.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 255.75 करोड़ पहुंच गया था.अब सैकनलिक की रिपोर्ट के मुताबिक कंतारा चैप्टर 1 ने छठे दिन 33.50 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ भारत में इसका कुल कलेक्शन अब 290.25 करोड़ रुपये हो गया है. जल्द ही ये फिल्म 300 करोड़ पार कर लेगी.
400 करोड़ के पार कांतारा
भारत में जहां फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है, वहीं, वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने छह दिन में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब तक अपने बजट से तीन गुना बॉक्स ऑफिस पर वसूल कर चुकी है. इस फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की बात करें तो ये होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म में से एक हैं. इसके विजुअल और कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है.बता दें, मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया गया है.
ये भी पढ़ें- पति से तलाक के बाद पीजी में रहने लगी ये फेमस सिंगर, बोलीं- 'पैसों की कमी थी, कर्ज में डूबी थी'