पति से तलाक के बाद पीजी में रहने लगी ये फेमस सिंगर, बोलीं- 'पैसों की कमी थी, कर्ज में डूबी थी'

Bollywood Singer: ये सिंगर फेम और शादी में बैलेंस बनाने को लेकर स्ट्रगल कर रही थी. जिस वजह से उनका तलाक हो गया. इसके बाद सिंगर को फाइनेंसियल स्ट्रगल झेलना पड़ा.

Bollywood Singer: ये सिंगर फेम और शादी में बैलेंस बनाने को लेकर स्ट्रगल कर रही थी. जिस वजह से उनका तलाक हो गया. इसके बाद सिंगर को फाइनेंसियल स्ट्रगल झेलना पड़ा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alisha Chinai

Alisha Chinai Photograph: (Alisha Chinai Instagram)

Bollywood Singer: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स है, जिन्होंने  एक समय खूब नाम कमाया और फिर अचानक कहीं गायब हो गए. हम एक ऐसी ही सिंगर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 80 के दशक में कई हिट गाने गाए, लेकिन जब उनका करियर पीक पर था तो वो अपनी सफलता को एंजॉय नहीं कर पाए. सिंगर उस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेल रही थी, इतना ही नहीं वो फेम और शादी में बैलेंस बनाने को लेकर स्ट्रगल कर रही थी. जिस वजह से उनका तलाक हो गया. इसके बाद सिंगर को  फाइनेंसियल स्ट्रगल झेलना पड़ा. 

Advertisment

कौन हैं ये सिंगर? 

हम बात कर रहे हैं, 'मेड इन इंडिया' गाने से हर दिलों को छूने वालीं सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) की.  उन्होंने कजरा रे, नो एंट्र्री, दिल तू ही बता, तेरा होने लगा हूं, टच मी, तिनका तिनका, रुक रुक रुक, काटे नहीं कटते, ओह माय डार्लनिंग जैसे सैकड़ों बेहतरीन गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उनका करियर पीक पर था तो वो एंजॉय नहीं कर पाई. उन्होंने कहा- 'मुझे अपार सफलता मिल रही थी, वहीं दूसरी तरफ मैं कई समस्याओं से जूझ रही थी.मैं अपने तलाक के दौर से गुजर रही थी, यह थोड़ा दर्दनाक समय था.'

तलाक के बाद पीजी में रहने लगीं 

अलीशा चिनॉय ने अपने मैनेजर राजेश झावेरी संग शादी की थी. लेकिन उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा- 'मेरा तलाक चल रहा था. वो वक्त ट्रॉमा से भरा हुआ था. सब बात मुझे पर्सनली अफेक्ट कर रही थी.  मैंने उन्हें साफ कह दिया था कि हमें बस दोस्त रहना चाहिए या साथ में काम करना चाहिए. लेकिन ये शादी नहीं चल पाएगी. शायद शादी करना गलत फैसला था.' सिंगर ने आगे कहा- 'मेरे पेरेंट्स ने रिश्ता बचाने को कहा था. लेकिन मैं एक पीजी में रहने चली गई, तब मेरे पास कोई पैसा नहीं था. ये रास्ता मुश्किल था.'

12-15 साल बुरे दौर से गुजरीं

अलीशा ने कहा- 'मेरे पास पैसों की कमी थी, हम कर्ज में डूबे हुए थे. कोई नहीं था, बस मैं, मैं और मैं ही इससे लड़ रही थी. मुझे नहीं लगता था कि मैं इसे कर पाऊंगी. एक समय ऐसा भी था जब मुझे लगा कि बस, अब हो गया. मैं उदास थी और पूरी तरह टूट चुकी थी.' अलीशा की दिक्कतें यहीं तक नहीं थीं बल्कि वो अपने पिता के दर्द का भी हिस्सा रहीं. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 12-15 साल में एक बुरे दौर से गुजरी हूं. मेरे पिता को कैंसर हो गया, उन्होंने मदद मांगी और वास्तव में हमारी मदद करने वाला कोई नहीं था.'

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: क्या चुनाव में एक साथ उतरेंगे पवन सिंह और अक्षरा? एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi alisha chinai news Alisha chinai
Advertisment