Bihar Election 2025: क्या चुनाव में एक साथ उतरेंगे पवन सिंह और अक्षरा? एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट

Bihar Election 2025: पवन सिंह के बाद अब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है.

Bihar Election 2025: पवन सिंह के बाद अब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Akshara Singh-Pawan Singh

Akshara Singh-Pawan Singh Photograph: (Social Media X/Instagram)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की बीजेपी में वापसी हुई थी, वहीं वो गृहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे. तब से ही चर्चा तेज है कि पवन सिंह आरा या बड़हरा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं. इस बीच अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस भी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं.

Advertisment

गिरिराज सिंह से क्यों मिली अक्षरा 

चुनाव के बीच अक्षरा सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- 'आज बिहार के केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात और आशीर्वाद प्राप्त हुआ.' अक्षरा की इस फोटो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर चारो ओर एक्ट्रेस के चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी. वहीं, एक्ट्रेस के पोस्ट पर कई यूजर्स उनसे पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बता दें कि, दोनों बीजेपी की पार्टी से जुड़े हैं ऐसे में एक दूसरे के खिलाफ लड़ना तो मुमकिन नहीं है.

इस सिंगर को भी मिल सकता है टिकट 

बता दें, इस चुनाव बिहर में बीजेपी की स्टार पॉलिटिक्स चर्चा में आ गई है. पहले पवन सिंह, फिर अक्षरा सिंह और सिंगर  मैथिली ठाकुर का नाम भी इसमें सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि बिहार की चुनावी फाइट में बीजेपी का फोकस इस बार लोकल सितारों पर है. फिलहाल अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने चुनाव लड़ने के बारे में कुछ ऑफिशियल नहीं कहा है, लेकिन सिंगर मैथिली ठाकुर (Maithali Thakur) ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ आधे घंटे तक बात की है और उन्होंने कहा है कि वो बिहार में रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं और विकास में योगदान देना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- 'भ्रम फैलाया गया है', पत्नी के आरोपो पर Pawan Singh का फूटा गुस्सा, ज्योति सिंह ने भी दे डाला खुला चैलेंज

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Giriraj Singh pawan singh Akshara Singh Bihar Election 2025
Advertisment