'भ्रम फैलाया गया है', पत्नी के आरोपो पर Pawan Singh का फूटा गुस्सा, ज्योति सिंह ने भी दे डाला खुला चैलेंज

Pawan Singh Reacts On Jyoti Singh Viral Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्नी के लगाए आरोपो के बाद अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह को खुलेआम चैलेंज कर दिया है.

Pawan Singh Reacts On Jyoti Singh Viral Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पत्नी के लगाए आरोपो के बाद अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह को खुलेआम चैलेंज कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Pawan Singh-Jyoti

Pawan Singh-Jyoti Photograph: (Pawan Singh-Jyoti Instagram)

Pawan Singh Reacts On Jyoti Singh Viral Video: राइज एंड फॉल्स में नजर आ चुके भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में फंसे हुए हैं. बता दें, पवन सिंह ओर उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इस बीच ज्योति सिंह हाल ही में पवन सिंह के लखनऊ वाले घर पहुंची थी. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वो फुट-फुट कर रोते नजर आई थी. वहीं, अब इस मामले में पवन सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisment

पवन सिंह ने दिया ये रिएक्शन 

ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ओर पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच के लखनऊ वाले घर के बड़े बवाल के बाद कुछ लोग ज्योति तो कुछ पवन सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं.  इसी बीच पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. एक्टर ने लिखा - 'मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सब के लिए जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा.' पवन सिंह ने पोस्ट के जरिए ये भी दावा किया कि उन्होंने ज्योति सिंह से मुलाकात की थी, लेकिव वो लगातार चुनाव लड़ने की रट लगाए बैठी थीं. पवन सिंह ने ये भी कहा- 'समाज में भ्रम फैलाया गया है कि मैंने पुलिस बुलाया, जबकि सच्चाई ये है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो और कोई अनहोनी ना हो जाए.'

ज्योति ने किया पवन सिंह को चैलेंज 

पवन सिंह के पोस्ट के बाद ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने एक्टर को चैलेंज भी किया है. उन्होंने कहा- 'आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ, यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है.'

ज्योति नेआगे कहा- 'मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.' वहीं, पवन सिंह के चुनाव लड़ने के इल्जाम पर ज्योति ने कहा- 'जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं.'

ये भी पढ़ें- 'इंसान कितना गिर सकता है', Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए Khesari Lal Yadav, खुलेआम कह डाली ये बात

Bihar Election 2025 मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi jyoti singh actor pawan singh pawan singh
Advertisment