/newsnation/media/media_files/2025/11/03/indian-bear-viral-video-social-media-2025-11-03-15-18-26.jpg)
इंडियन आर्मी रेस्क्यू बियर वायरल वीडियो Photograph: (X/@ParveenKaswan)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच एक भालू नजर आता है, जिसके मुंह में टिन का एक बड़ा डिब्बा फंसा हुआ है. बेचारा भालू उस डिब्बे को निकालने की कोशिश में बुरी तरह परेशान दिखता है.
वायरल वीडियो कहां का है?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो सियाचिन का है.. वही इलाका जहां भारत के बहादुर सैनिक माइनस तापमान में देश की रक्षा करते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवानों की नजर जब इस भालू पर पड़ती है, तो वे तुरंत उसकी मदद के लिए आगे बढ़ते हैं. सावधानी से पास जाकर उन्होंने पहले भालू को शांत किया, फिर उसके मुंह में फंसे टिन के डिब्बे को बड़ी मुश्किल से निकाल दिया.
डिब्बा निकालने के बाद दिया खाना
डिब्बा निकालने के बाद सैनिकों ने भालू को कुछ खाने के लिए दिया ताकि वह सहज महसूस करे. फिर उसे वापस बर्फीली पहाड़ी पर छोड़ दिया गया. पूरे घटनाक्रम को देखकर ऐसा लगा जैसे यह सिर्फ एक रेस्क्यू नहीं बल्कि इंसानियत की एक मिसाल थी.
सेना की हुई जमकर तारीफ
वीडियो सामने आने के बाद लोग भारतीय सेना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा, “सेना सिर्फ सीमाओं की नहीं, संवेदनाओं की भी रक्षा करती है.” वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया है कि इतनी ऊंचाई और दुर्गम इलाके में टिन का डिब्बा आखिर पहुंचा कैसे? क्या यह किसी मानवीय लापरवाही का नतीजा है?
सेना ने पेश की इंसानियत की मिसाल
हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. यह खबर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर है. फिर भी, यह दृश्य एक मजबूत संदेश देता है, जहां इंसान अक्सर खुदगर्ज़ी में प्रकृति को नुकसान पहुंचाता है, वहीं भारतीय सेना न सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है बल्कि जंगली जानवरों की भी मदद करने से पीछे नहीं हटती.
What a beautiful video. Indian Army soldiers saving life of a Himalayan Brown Bear in Siachin. Amazing work 🫡🫡 pic.twitter.com/oaxR7aOXLi
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 3, 2025
ये भी पढ़ें- "मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us