/newsnation/media/media_files/2025/03/26/q144WpVhnqqc4U5U4cUJ.jpg)
सूंड़ वाला बंदर Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखा और अजीबोगरीब बंदर नजर आ रहा है. इस बंदर को देखकर लोग हैरान हैं क्योंकि इसका चेहरा आम बंदरों से बिल्कुल अलग दिख रहा है. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह अनोखा जीव कौन है?
क्या है इस अनोखे बंदर का नाम?
वायरल वीडियो में जो जीव नजर आ रहा है, उसे Proboscis Monkey कहा जाता है. हिंदी में इसे “नाक वाला बंदर” भी कहा जा सकता है. इसकी खास पहचान इसकी बड़ी और लटकी हुई नाक होती है, जो इसे बाकी बंदरों से अलग बनाती है.
कहां पाया जाता है यह बंदर?
प्रोबोस्किस मंकी मुख्य रूप से बोर्नियो द्वीप (मलेशिया और इंडोनेशिया) के जंगलों में पाया जाता है. यह आमतौर पर नदी किनारे और दलदली इलाकों में रहता है.
इस बंदर की खासियत क्या है?
इन बंदरों की नाक काफी बड़ी होती है, जो उनकी पहचान का सबसे खास हिस्सा होती है. यह बंदर न केवल पेड़ों पर बल्कि पानी में भी बेहतरीन तरीके से चल सकता है. यह पत्तियों, फलों और बीजों को अपना भोजन बनाता है.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
बंदर को देख लोगों ने यूजर्स ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे “एलियन बंदर” कह रहे हैं, तो कुछ ने इसे “दुनिया का सबसे अजीब बंदर” बताया है. कई लोगों ने तो इसे देखकर मजेदार मीम्स भी बना दिए हैं.
प्रोबोस्किस मंकी भले ही आम बंदरों से अलग दिखता हो, लेकिन यह प्रकृति का एक अनोखा जीव है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो हमें दिखाते हैं कि धरती पर कितने दुर्लभ और अजीबोगरीब जीव मौजूद हैं, जिनके बारे में हमें बहुत कम जानकारी होती है.
What would you name him? pic.twitter.com/RpLIY5XmH6
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) March 25, 2025
ये भी पढ़ें- जब पहली बार जानवरों ने आईने में देखा अपना चेहरा, फिर जो हुआ, वायरल हुआ वीडियो