/newsnation/media/media_files/2025/01/09/aNIa0lmFIfltnyrmyk4W.jpg)
पीएम मोदी वायरल वीडियो Photograph: (X)
Prime Minister Narendra Modi viral video: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो पीएम के ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. कई बार तो ऐसे भी वीडियो मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो पीएम मोदी का शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी बच्चों के साथ मिलते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बच्चों के साथ पीएम मोदी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बच्चों के साथ हैं. ये किसी स्कूल का सीन लग रहा है, जहां पीएम बच्चों के साथ इट्रैक्शन कर रहे हैं. बच्चे उनके स्वागत में गीत आ गा रहे हैं. बच्चे एक सुर में कहते हैं, नमस्ते जी, नमस्ते जी! हमारे घर कोई आए तो उसे आदर से बैठना. बैठाना जी, बैठाना जी.
"Kahan bithaoge???"😂😂
— Alpaca Girl🇮🇳 (@Alpakanya) April 27, 2024
Too cute for words!!🥰#AbkiBaar400Paar#PhirEkBaarModiSarkarpic.twitter.com/Wi7frgolUj
इस पर पीएम कहते हैं कि मुझे कहां पर बैठाओगे. बच्चे एक साथ कहते हैं कुर्सी. इसके बाद सभी भारत माता की जय का नारा लगाने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री बच्चों से आगे बात करते हैं. ये वीडियो पिछले साल का है. लेकिन आज की तारीख में सोशल मीडिया पर वायरल है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका में शख्स ने शुरू किया भारत विरोधी अभियान, लोगों से करवा रहा है हस्ताक्षर
वीडियो देख पीएम ने कहा?
सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में कभी-कभी पीएम दिल को जीत लेते हैं. उनकी तारीफ तो हर वक्त करते हैं लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद तो और दिल में पीएम के लिए जगह बन गई. एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब यही तो प्रधानमंत्री जी का व्यवहार दिल को छू जाता है. वीडियो पर कई लोगों पीएम की तारीफ की है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बस मोदी जी का यही है, जो लोगों के दिलों में सीधे अटैक करते हैं.
ये भी पढ़ें- चीतों के परिवार के साथ सोता है जंगल का गार्ड, देख वीडियो नहीं होगा आपको यकीन!