कार में बैठे-बैठे पुलिस ऐसे काट देती है चालान, सामने आया ये वीडियो

क्या आपने देखा है कि पुलिसकर्मी कैसे चालान काटती है? अगर नहीं तो हम आपको दिखाएंगे कि जब ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो पुलिस चालान कैसे आसानी से काट देती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
challan viral video on social

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

क्या आपका कभी चालान कटा है. अगर हां, तो आपको यह वीडियो ज़रूर देखना चाहिए. एक समय था जब पुलिस लोगों को पकड़ती थी और ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटती थी, लेकिन समय के साथ चीज़ें बदल गई हैं और पुलिस को लोगों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं है. 

Advertisment

तो ऐसे पुलिस काटती है चालान? 

वे अपने दफ़्तर या अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही चालान काट देते हैं और सीधे आपके फोन पर चालान का मैसेज आ जाता है. लेकिन आपने सोचा है कि आखिर पुलिस कैसे चालान काटती है? अगर नहीं तो हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये चालान काटने का स्टाइल तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- 2 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक लगते हैं दोमुंहा सांप के दाम, क्या वाकई इतना महंगा बिकता है ये Snake

पुलिसकर्मी भेज देते हैं चालान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी आराम से गाड़ी में बैठकर आधुनिक मशीन के जरिए सड़कों पर जा रहे वाहनों पर नजर रख रहा है. इस दौरान पुलिसकर्मी देखता है कि कौन सी गाड़ियां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. वह ज़ूम करके देखता है और फिर चालान की राशि उस वाहन के नंबर पर भेज देता है जो ट्रैफिक नियम तोड़ता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि चालान काट कर सही काम करती है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे यह देखकर दुख होता है कि वे कितनी आसानी से चालान काट देते हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि पुलिस अपना काम सही तरीके से करती है लेकिन कई बार बेचारे बाइकर्स भी फंस जाते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जब बाइक सवार युवक का सड़क पर शेर से हुआ सामना, फिर जो हुआ

 

challan Break traffic rules traffic rules traffic viral news in hindi Viral News Viral Video
      
Advertisment