/newsnation/media/media_files/2025/04/03/HCTj1DeAgHFDipAiTy7A.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
अगर अचानक आपके सामने खतरनाक जानवर शेर आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है कि आप अचानक से डर जाएंगे और अपनी जान बचाने की हर कोशिश करने लगेंगे. लेकिन हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जिसमें दो लोग शेर के सामने आने के बाद भागते नहीं हैं बल्कि उसका सामना करते हैं. वैसे तो आप रोजाना जंगल से जुड़े कई वीडियो देखते होंगे, लेकिन ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
जब दो युवकों के सामने आ जाता है शेर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक जंगल के रास्ते से इत्मीनान से गुजर रहे हैं, तभी रास्ते पर पानी भरा हुआ है. वहीं पर दोनों रुक जाते हैं. लेकिन बाइक सवार दोनों युवकों को क्या पता होता है कि आज उनके सामान पर जंगल का राजा शेर से होने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर धीरे-धीरे चलता हुआ आ रहा है. शेर को देखकर दोनों रुक जाते हैं और उसे आसानी से जाने देते हैं. जैसा कि आपने वीडियो में देखा, वे प्यार से शेर को जाने देते हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
इसमें कोई शक नहीं कि अगर शेर सही मूड में न होता तो हमला कर देता. दोनों युवकों ने चतुराई से शेर को जाने दिया, उन्होंने उसे छेड़ने की कोशिश नहीं की, जो शायद उन दोनों के लिए राहत की बात थी. ये वीडियो कहां का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख यूजर्स ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई हम तो देख कर ही निपट जाते. एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि दोनों युवाओं को सलाम करना चाहिए, कैसे धैर्यता से दोनों ने शेर को जाने दिया. एक यूजर ने लिखा कि भाई आप कुछ भी कहो, ये दोनों जंगल के रक्षक होंगे, तभी शेर ने उन पर अटैक नहीं किया.
ये भी पढ़ें-2 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक लगते हैं दोमुंहा सांप के दाम, क्या वाकई इतना महंगा बिकता है ये Snake