/newsnation/media/media_files/2025/01/15/Hs2fiN9SdsUVB7nofbop.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो ऐसे वीडियो हाथ लगते हैं, जो वाकई में फनी भी होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने ऐसी पतंग बनाई है, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया पर पतंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नहीं देखी होगी ऐसी पतंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सामान्य टाइप वाला पतंग ना बनाकर वो एक अजीबोगरीब पतंग बना डालता है. शख्स कहता है कि मैंने एक नवी पतंग बनाई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पतंग के फॉर्म में कंकाल जैसा स्ट्रक्चर वाला पतंग बनाया है, जो वाकई मे देखने के बाद डरवाना लग रहा है. शख्स इस डरवानी पतंग को आसमान में उड़ाता भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पतंग आसमान में उड़ान भर रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये पतंग के नाम पर डरवाना है.
#MakarSankranti
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) January 14, 2025
Legend hai bhai legend 😭 pic.twitter.com/rh1YHlkZ81
ये भी पढ़ें- मणिकर्णिका घाट पर दिखे बिल गेट्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!
वीडियो देख लोगों ने लिए खुब मजे
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भारत से ये टैलेंट बाहर नहीं जाना चाहिए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब पूरे इलाके को दहशत में बंदा पतंग उड़ाकर कर दिया है. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी जताई है. वहीं, कुछ लोगों ने फनी रिएक्शन भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें- तो ये है महाकुंभ के वायरल आईआईटी बाबा की कहानी, जानकर हो जाएंगे हैरान!