Wildlife Viral Video: बाघ के हमले से बाल-बाल बचे लोग, सामने आया खतरनाक वीडियो!

Wildlife Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बाघ का शिकार होने से बाल-बाल बच जाते हैं. बाघ का अटैक देख हर कोई हैरान हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral tiger attack on tourist

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)

Wildlife Viral Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वाइल्डलाइफ के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघ जंगल सफारी करने आने पर्यटकों पर हमला कर देता है. सोशल मीडिया पर बाघ का ये वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

बाघ ने पर्यटकों के ऊपर किया अटैक? 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल सफारी पर आए पर्यटकों का सामना एक खूंखार जानवर बाघ से होता है. बाघ को देख सभी पर्यटक एकदम से सहम जाते हैं. इस दौरान गाइड कहता है कि आप लोग बिल्कुल भी चिल्लाएं नहीं. वही, बाघ का रौद्र रूप देखा जा सकता है. बाघ को देख लगता है कि ये हमला कर ही देगा.

हालांकि, गाइड करने वाले युवक ने परिस्थिती को संभालते हुए सफारी गाड़ी को आगे लेकर बढ़ गया. ये वीडियो उत्तराखंड के सीताबनी वाइल्डलाइफ रिजर्व का बताया जा रहा है. बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन आज भी सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल है. 

ये भी पढ़ें- हाथी की एक्टिंग देख दुनिया हुई हैरान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप उनके घर में दाखिल होंगे और वो भी उनकी इजाजत के बिना तो ये समस्या होगी ही.

एक यूजर ने लिखा, आज की तारीख में लोग जानवरों को भी चैन से जीने नहीं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब मुझे लगा, शेर लोगों के ऊपर हमला ही कर देगा. एक यूजर ने लिखा कि गाइड ने सही कहा, अगर आप चिल्लाएंगे तो परेशानी बढ़ेगी. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने कहा कि अगर बाघ हमला कर देता तो सभी लोग मारे जाते, उनके लिए एक भयावह दिन होता.

ये भी पढ़ें- घर में घुस नहीं पाया तो हाथी ने सूंड से मचाई तबाही, छ‍िपकर युवक ने बनाया वीडियो

Wildlife Video Viral Viral Wildlife Video viral news in hindi Wildlife Video
      
Advertisment