New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/28/nhN4iTqpBPwVNkdTE62P.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद उम्मीद नहीं होता है कि क्या वाकई में ऐसा भी हो सकता है? कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जंगली हाथी को घर में घुसने की कोशिश करते देखा जा सकता है. हालांकि, वह घर के अंदर तो नहीं जा पाता, लेकिन अपनी ताकतवर सूंड से घर में रखे सामान को गिरा देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी दरवाजे से घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा होता है. उसकी ताकत और जिज्ञासा दोनों ही वीडियो को रोमांचक बना रहे हैं. वीडियो में बैकग्राउंड से आवाज़ें सुनाई देती हैं, जिससे पता चलता है कि घर के अंदर से ही कोई युवक इस पूरी घटना को शूट कर रहा था. हाथी घर में रखे सामान अपनी सूंड से मारकर गिरा देता है. लेकिन गनीमत रही कि हाथी अंदर नहीं आया. वहीं, यह साफ नहीं हो पाया कि हाथी घर में किस चीज की तलाश में आया था. क्या उसे भूख लगी थी?
इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घर किसी जंगल या जंगली इलाके के नजदीक स्थित होगा. जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना कोई नई बात नहीं है, खासकर तब, जब उनके प्राकृतिक आवास में इंसानी दखल बढ़ने लगता है. इसमें कोई शक नहीं है कि जंगलों की कटाई और शहरीकरण के कारण जानवर भोजन और पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों की ओर आने लगे हैं.
uninvited member for dinner😭
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 27, 2025
pic.twitter.com/FH835ENdH9
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. कई लोगों ने इसे एक चेतावनी बताया कि इंसानों को प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है.
कुछ ने इस घटना को मनोरंजक तो कुछ ने इसे खतरनाक बताया. इस तरह की घटनाएं हमें यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि इंसानों और जानवरों के बीच संघर्ष को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. साथ ही, जंगली इलाकों के पास रहने वाले लोगों को भी ऐसी घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- जंगल में घूमता नजर आया काला तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल