/newsnation/media/media_files/2025/01/28/QRtth160lK8RH14euUOm.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X/@ParveenKaswan)
Bagheera of Kurseong: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वाइल्डलाइफ के वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो वाइल्डलाइफ का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
दरअसल, हाल ही में आईएफएस प्रवीण कसवान ने पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग इलाके में एक दुर्लभ काले तेंदुए को देखने और उसका वीडियो रिकॉर्ड करने का मौका पाया. इस शानदार जीव को ‘कुर्सियांग का बघीरा’ कहा जाता है. प्रवीण कसवान ने इस अविश्वसनीय वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर लोग चकित हो गए और उनकी सराहना की.
काले तेंदुए की खासियत
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह काला तेंदुआ घने जंगल में बेफिक्र होकर टहल रहा है. इस सीन को वहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया. प्रवीण कसवान ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “यह उत्तर बंगाल का काला तेंदुआ है. कुर्सियांग का बघीरा. कितनी अद्भुत सुंदरता है.” इसके बाद, एक अन्य पोस्ट में प्रवीण कसवान ने काले तेंदुओं के बारे में जानकारी शेयर की.
उन्होंने बताया कि यह दुर्लभ जीव वास्तव में तेंदुए की एक प्रजाति है, जिसे मेलानिज्म नामक एक जेनेटिक कंडीशन के कारण काला रंग मिलता है. उन्होंने लिखा, “भारत में काला तेंदुआ, तेंदुए का मेलानिस्टिक वेरिएंट है. इस जेनेटिक कंडीशन के कारण इनके शरीर पर अत्यधिक गहरा रंग होता है. हालांकि, खास रोशनी में इनके शरीर पर तेंदुए के चिह्न (रोसेट्स) नजर आते हैं.”
This black Panther from North Bengal. Bagheera of Kurseong. What a beauty. pic.twitter.com/BHzFLeUf4T
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 24, 2025
ऐसे तेंदुए कहां पाए जाते हैं?
उन्होंने यह भी बताया कि भारत में काले तेंदुए आमतौर पर कर्नाटक (काबिनी), केरल, मध्य प्रदेश, गोवा और पूर्वोत्तर के घने जंगलों में पाए जाते हैं. यह एकांतप्रिय और अत्यधिक सतर्क होते हैं, जिसके कारण इन्हें देख पाना बेहद दुर्लभ होता है. काले तेंदुए अपने पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
प्रवीण कसवान ने इनकी संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि यह दुर्लभ जीव निवास स्थान की कमी और शिकार जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा और संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाना जरूरी है. यह वीडियो न केवल काले तेंदुए की खूबसूरती को दिखाता है, बल्कि उनके संरक्षण की जरूरत पर भी ध्यान केंद्रित करता है.
ये भी पढ़ें- शान से तैरती सिर कटी मछली का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!