शान से तैरती सिर कटी मछली का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!

Decapitated fish: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिर कटी मछली को देखा जा सकता है. मछली का सिर कटा होता है, फिर भी मछली पानी के अंदर शान से तैर रही होती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
headless fish

सिर कटी मछली का वीडियो वायरल Photograph: (X)

Decapitated fish: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मछली लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. मछली का ये वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है. 

Advertisment

सिर कटी मछली का वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मछली पानी के अंदर तैर रही है, लेकिन यहां मछली लोगों को हैरान कर रही है. मछली का अगला हिस्सा कटा हुआ है, उसका सिर नहीं है. मछली का कोई मुंह नहीं है. इन सबके बावजूद ये मछली जिंदा है. आखिर ये कैसे हुआ, ये सामान्य लोगों के समझ में तो बिल्कुल ही नहीं आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो काफी आराम से पानी के अंदर तैर रही है. 

ये भी पढे़ें- विशाल गैंडा को देखते ही जंगल के राजा शेर की हालत हुई खराब, भागे जान बचाकर!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या वाकई में इस तरह की मछलियां होती हैं, जो सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकती हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसका तुरंत ही सिर कटा होगा, तभी एक जीवित नजर आ रही है.

 कुछ देर के बाद ये मर जाएगी. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मछली ने तो सारे जल जीव प्रेमियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब ध्यान से देखा तो वाकई में ये चौंकाने जैसा है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.

ये भी पढ़ें- जगुआर ने नदी में मगरमच्छ पर किया खतरनाक हमला, जंगल से सामने आया वीडियो

Viral News viral news in hindi fish decapitated fish headless fish Viral Video
      
Advertisment