/newsnation/media/media_files/2025/01/23/wiGtYPTzd2qxDvBj05RI.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कुछ वाइल्डलाइफ के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वाइल्डलाइफ का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे जागुआर मगरमच्छ को बुरी तरह से अपना शिकार बनाता है. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ और जागुआर का वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
जगुआर के सामने मगरमच्छ नहीं चली एक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी में आराम से एक मगरमच्छ तैर रहा होता है, तभी एक जगुआर की नजर मगरमच्छ पर पड़ जाती है. जैसे ही वो मगरमच्छ को देखता है. वो शिकार करने के लिए एक्टिव हो जाता है. जगुआर तेजी से आगे बढ़ता है, और पानी में कूद जाता है.
बहते पानी के बीच जगुआर खतरनाक तरीके से मगरमच्छ का शिकार करने लगता है. काफी जद्दोजहद के बीच जैगुआर आखिर में मगरमच्छ का शिकार कर लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ का शिकार करके जमीन ले जाता है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि जगुआर ये लड़ाई नदी में उतकर कर रहा होता है.
Jaguars are built different pic.twitter.com/5tkMMZ4zDE
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 22, 2025
वाइल्डलाइफ प्रेमियों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जगुआर अपने आप में स्ट्रांग होते हैं और वो जब शिकार करते हैं, वो दिल दहला देते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब क्या जबरदस्त शिकार किया है.
इस तरह से किसी जानवर को अटैक करते हुए नहीं देखा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जगुआर शक्तिशाली शिकार के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बड़ी बिल्लियों में से एक बनाता है. जगुआर अकेले शिकार करने में माहिर होते हैं. वो बड़े से बड़े जानवर को मार गिराते हैं.
ये भी पढ़ें- कुत्ते को बना दिया बाघ, देख नहीं होगा आपको यकीन!