/newsnation/media/media_files/2025/01/23/GSKl6nXlBm4PjaknfoKq.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. जैसा कि हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं, जंगल का राजा शेर होता है. लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को सोचने पर मजूबर कर दिया है कि आखिर जंगल का असली बादशाह कौन है? दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल का राजा शेर को पतली गली से निकलते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दो शेरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या वाकई में जंगल के राजा होते हैं शेर?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर जंगली सड़क पर बीच में आराम कर रहे होते हैं. दोनों शेर को पता नहीं होता है कि उनके साथ क्या होने वाला है. वो आराम कर रहे होते हैं, तभी दो गैंडा सामने आ जाते हैं. गैंडा को देखते ही आराम से लेट रहे शेरों के ऊपर सामत आ जाती है. वो चुपचाप उठते हैं और दुम दबाकर निकलने लगते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर धीर से सड़क को छोड़कर भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद अब बहस छिड़ गई है कि क्या वाकई में शेर जंगल के राजा होते हैं?
So does this make Rhino the King of the jungle then? pic.twitter.com/lBG5Xzpwe8
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 22, 2025
ये भी पढ़ें- नदी में कूदने से पहले मौत के लिए झुल गया युवक, वायरल हो रहा है दर्दनाक वीडियो!
वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब सच में इसने तो हैरान कर दिया है. एक यूजर ने लिखा कि शेर के नाम पर ये कलंक हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि शेरों के अंदर सिर्फ शिकार करने के दौरान ताकत होती है बाकि काफी सामान्य रहते हैं.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग शख्स ने लिया मुंह में खतरनाक गोह, फिर जो हुआ देख हो जाएंगे दंग!