/newsnation/media/media_files/2025/01/23/p1ulqa2Vs5XigrgD6n8i.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो आए दिन देखने को मिलत रहते हैं. कुछ स्टंट के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है. कई बार तो स्टंट वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही स्टंट का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक स्टंट करने वाला होता है लेकिन युवक का स्टंट फेल हो जाता है. युवक का दर्दनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक का टूट जाता है पैर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाइट पर खड़े होकर नदी में जंप करने की तैयार कर रहा होता है. जंप करने वाले युवक को जरा सा भी इस बात की उम्मीद नहीं है कि उसके साथ आज बुरा होने वाला है, जिसके बारे में उसने शायद कल्पना भी नहीं की होगी. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक जैसे ही नदी में जंप करने के लिए एक्शन करता है, वैसे ही उसका पैर फिसल जाता है और लोहे के गैप में फंस जाता है.
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक एकदम से झुल जाता है. ये देख हम कह सकते हैं कि युवक का पैर पूरी तरह से टूट गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ये घटना होता है. ये देख नीचे से एक युवक आता है और उसके बचाने में लग जाता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि वाकई में ये दर्दनाक घटना है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि युवक का पैर टूट चुका है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मुझे उस शख्स पर हैरानी हो रही है, जो उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है. वो चुपचाप खड़ा है. वीडियो पर कई लोगों ने फनी कमेंट्स भी किए हैं, जो वाकई में ये दर्शाता है कि लोगों के अंदर दया भाव खत्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें- मुनस्यारी में रस्सी के सहारे स्कूल जाती लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, देख कांप जाएग रूह