/newsnation/media/media_files/2025/01/29/USdjBfmmzj55UvkiKQSx.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है. कई वीडियो तो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं, क्या वाकई में ऐसा हो सकता है? हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देता है. सोशल मीडिया पर हाथी और एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हाथी और युवक की मस्ती का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक हाथी और शख्स को देखा जा सकता है. हाथी के साथ शख्स मस्ती करने के मूड में नजर आ रहा होता है. हाथी भी युवक के मूड को समझ लेता है और युवक के साथ मस्ती करना शुरू कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी युवक की टोपी ले लेता है. वो टोपी लेने के बाद अपने मुंह में रखकर चबाने लगता है, लेकिन यहां तो पूरा खेल ही उलटा होता है. हाथी चबाने की एक्टिंग कर रहा होता है.
ये खुलासा तब होता है, जब हाथी से शख्स टोपी मांगता है. वीडियो में देखा जा सता है कि हाथी कुछ देर बाद शख्स को टोपी दे देता है. इस दौरान ऐसा मोमेंट क्रिएट होता है कि वहां पर सभी लोग हंसने लगते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, ये अफ्रीका का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए हम लोकेशन को लेकर पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
हाथी और युवक को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, हाथी तो नौटंकीबाज है, ये चबाने की शानदार एक्टिंग कर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इंसान ही नहीं, जानवर भी स्मार्ट हो गए हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि हाथी के इतने करीब जाना, अपने आप में खतरे से खाली नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब अगर हाथी पागल हो गया तो फिर आपकी खैर नहीं. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट भी किए हैं.
ये भी पढ़ें- हिप्पोपोटामस के सामने मगरमच्छ बना भीगी बिल्ली, जंगल से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो!