/newsnation/media/media_files/2025/01/28/kYS9MLMKxdOheiZAcCWB.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जो रोमांच से भरपूर होते हैं. कुछ वाइल्डलाइफ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिप्पोपोटामस और मगरमच्छ को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर दोनों जानवरों का वीडियो छाया हुआ है.
जब आमने-सामने आए हिप्पो और मगरमच्छ
इस वीडियो में हिप्पोपोटामस और मगरमच्छ के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत को देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि नदी से निकल रहे हिप्पोपोटामस पर मगरमच्छ अचानक हमला करने की कोशिश करता है. मगरमच्छ शायद यह भूल गया था कि हिप्पोपोटामस की ताकत के आगे टिक पाना आसान नहीं है.
जैसे ही मगरमच्छ अटैक करता है, हिप्पोपोटामस तुरंत पलटवार कर देता है. हिप्पो का हमला हल्का सा होता है, जिसे देख मगरमच्छ अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने पर मजबूर हो जाता है. यह वीडियो वाइल्डलाइफ का असली रूप दिखाता है, जहां जानवर अपनी ताकत और सूझबूझ से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं. हिप्पोपोटामस और मगरमच्छ के बीच यह भिड़ंत न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि प्रकृति के अद्भुत संतुलन को भी उजागर करती है.
Crocodile Versus Hippopotamus pic.twitter.com/SgcE0DS0MA
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 27, 2025
ये भी पढ़ें- विशाल गैंडा को देखते ही जंगल के राजा शेर की हालत हुई खराब, भागे जान बचाकर!
हिप्पो और मगरमच्छ को लेकर यूजर्स के रिएक्शन
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे हिप्पोपोटामस की बहादुरी कह रहे हैं, तो कुछ ने इसे वाइल्डलाइफ का असली चेहरा बताया.
एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा, आज हिप्पो का आखिरी दिन होगा लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उलट देखने को मिलता है. यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन के लिए दिलचस्प है, बल्कि यह हमें यह भी सिखाता है कि जंगली जानवर अपनी रक्षा के लिए कितने सतर्क रहते हैं. साथ ही, यह हमें नेचर और वाइल्डलाइफ के प्रति संवेदनशील रहने की भी प्रेरणा देता है.
ये भी पढ़ें- जगुआर ने नदी में मगरमच्छ पर किया खतरनाक हमला, जंगल से सामने आया वीडियो