/newsnation/media/media_files/2025/04/21/wjk3PGgxwvjBggBgiNHh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक मोर को आरती के समय भक्ति में लीन हो जाता है. यह दृश्य जितना दुर्लभ है, उतना ही आध्यात्मिक और प्रेरणादायक भी है.
कहां का है ये वीडियो?
जानकारी के अनुसार, यह मोर कर्नाटक स्थित मदीहल्ली रामकृष्ण मठ का है, जिसे स्वामी विश्वविदानंद (जिन्हें भक्त विवेक महाराज के नाम से भी जाना जाता है) ने आश्रम में पाला है. आश्चर्य की बात यह है कि यह मोर सिर्फ एक पालतू पक्षी नहीं, बल्कि मठ के हर रोज़ के आध्यात्मिक जीवन का हिस्सा बन चुका है.
हर शाम आता है मोर
बताया जा रहा है कि यह मोर प्रतिदिन शाम की आरती में शामिल होता है और जैसे ही भजन या आरती की ध्वनि शुरू होती है, वह नाचने लगता है, जैसे मानो वह स्वयं ईश्वर के प्रेम में सराबोर हो गया हो. इस नज़ारे को देखकर वहां उपस्थित श्रद्धालु भावुक हो जाते हैं और मोर को एक जीवित उदाहरण मानते हैं कि “ईश्वर सभी प्राणियों के हृदय में निवास करते हैं.”
ये भी पढ़ें- ट्रेडमिल पर दौड़ती बिल्ली का वीडियो हुआ वायरल, लोगों को हंसी नहीं रोक रही
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसे “साक्षात भक्ति” और “प्रकृति और परमात्मा का संगम” कह रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “जब एक पक्षी भी प्रभु की आराधना कर सकता है, तो हम इंसान क्यों न करें?" यह दृश्य यह भी दर्शाता है कि ईश्वर की अनुभूति केवल मनुष्य को ही नहीं होती, बल्कि हर जीव-जंतु, पशु-पक्षी भी उस दिव्यता को महसूस कर सकते हैं. यह मोर न सिर्फ नाचता है, बल्कि एक संदेश देता है भक्ति और प्रेम की कोई भाषा नहीं होती, बस भावनाएं चाहिएं.
ये भी पढ़ें- जब समुद्र पर गिरी बिजली, एक कड़कड़ाहट और मच गई तबाही, सामने आया वीडियो