ट्रेडमिल पर दौड़ती बिल्ली का वीडियो हुआ वायरल, लोगों को हंसी नहीं रोक रही

सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि क्या ये बिल्ली सच में एक्सरसाइज कर रही है?

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO CAT

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर फनी वीडियो का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता. हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आता है, जो लोगों को हंसी से लोटपोट कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक बिल्ली ट्रेडमिल पर अपनी हरकतों से सबको हंसा रही है.

Advertisment

ट्रेडमिल पर स्टार्ट होती है मस्ती

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली ट्रेडमिल के पास आती है और बड़ी ही उत्सुकता से उसे देखती है. थोड़ी ही देर में वह ट्रेडमिल पर चढ़ जाती है और बटन से छेड़छाड़ करने लगती है. जैसे ही वह बटन दबाती है, ट्रेडमिल चालू हो जाता है और फिर असली मज़ा शुरू होता है.

ट्रेडमिल पर लगाती है दौड़

बिल्ली ट्रेडमिल पर चलने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसकी चाल ट्रेडमिल की स्पीड से मेल नहीं खा पाती. जैसे ही मशीन की स्पीड बढ़ती है, बिल्ली भी अपनी चाल तेज कर देती है. यह दृश्य इतना मजेदार होता है कि वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं.

ये भी पढ़ें- पीरियड्स में यूज करने वाले पैड्स खाने को मजबूर हुए पाकिस्तानी, सामने आया वीडियो

वीडियो देख लोगों ने खूब लिए मजे

कुछ ही देर बाद, बिल्ली ट्रेडमिल की तेजी से परेशान हो जाती है और फिसलने लगती है. तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति तुरंत मशीन को बंद कर देता है और बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लेता है. यह वीडियो न केवल फनी है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जानवर भी इंसानों की एक्टिविटीज को देखकर उत्सुक होते हैं और कभी-कभी उनकी नकल करने लगते हैं.

वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. एक यूज़र ने कमेंट किया, “ये बिल्ली तो फिटनेस फ्रीक निकली.” वहीं किसी ने लिखा, “आजकल बिल्लियाँ भी जिम जा रही हैं. इस तरह के वीडियो न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारे दिन को खुशनुमा भी बना देते हैं. अगर आपने अब तक यह वीडियो नहीं देखा, तो जरूर देखें हंसी रोक पाना मुश्किल होगा.

ये भी पढ़ें- मेंढक ने सांप को सुनाई मौत की सजा, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

viral news in hindi viral cat video Viral News
      
Advertisment