/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-video-war-2025-07-24-23-01-53.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि क्या नेवले इतने हमलावर होते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक नेवला मोर के ऊपर अटैक कर देता है. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
नेवला मोर को कर देता है घायल
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेवला अचानक एक मोर पर हमला कर देता है. नेवले का हमला इतना तेज और आक्रामक होता है कि मोर पल भर में जमीन पर गिरकर बेहोश सा हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ, इसी दौरान एक शख्स सड़क से गुजर रहा होता है. जैसे ही उसकी नजर जमीन पर पड़े मोर पर पड़ती है, वह बिना देर किए उसकी ओर दौड़ता है.
मोर हो जाता है ठीक
शख्स ने देखा कि मोर बुरी तरह घायल है. उसने तुरंत मोर को अपनी गोद में उठाया और अपने साथ घर ले गया. इसके बाद उसने कई दिनों तक मोर का इलाज किया, उसका ध्यान रखा, और उसे पूरी देखभाल दी. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कुछ दिनों की देखभाल और इलाज के बाद मोर एकदम सामान्य और स्वस्थ हो गया है.
ये भी पढ़ें- विदेशी पर्यटक ने उठाया झरने के पास फैला कचरा, भारतीयों की बेरुखी देख लोग बोले, “शर्म आनी चाहिए”
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इसे शेयर व लाइक भी किया है. लोगों की प्रतिक्रियाओं में भावनाओं की झलक साफ दिखाई दी. कई यूजर्स ने उस शख्स की तारीफ करते हुए कहा कि आज भी दुनिया में ऐसे लोग हैं जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करते हैं चाहे वो इंसान हो या जानवर.
यह वीडियो एक बार फिर यह दिखा गया कि करुणा और इंसानियत अभी भी जिंदा है. जब कोई ज़रूरतमंद मदद मांगता है, तो कुछ लोग बिना सोचे समझे आगे आ ही जाते हैं.
Awe 🫢 He saved a beautiful peacock!! 🦚 pic.twitter.com/L4imadrm9V
— Iris Seraphina (@iris_seraphina) July 24, 2025
ये भी पढ़ें- शेर की आ गई शामत, एक साथ इतने भैंसे पड़े पीछे, फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल