New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-news-video-2025-07-24-21-00-50.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक विदेशी नागरिक भारत के लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर जिम्मेदार भारतीय को सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक विदेशी पर्यटक भारत के एक पहाड़ी इलाके में स्थित झरने के पास खुद झुककर कचरा उठा रहा है, जबकि आसपास मौजूद भारतीय पर्यटक मस्ती में डूबे हैं. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
वीडियो में साफ नजर आता है कि झरने के चारों ओर प्लास्टिक की बोतलें और चिप्स के पैकेट बिखरी पड़ी हैं. लेकिन उनमें से कोई भी भारतीय नागरिक सफाई करने या टोकने की जहमत नहीं उठाता. वहीं, एक विदेशी पर्यटक खुद झुकर कचरा इकट्ठा करता है. वहीं, लोगों को नसीहत भी देता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है. जहां पहाड़ों की सुंदरता को देखने के लिए हजारों लोग हर साल पहुंचते हैं, लेकिन उनमें से बहुत कम लोग ही उस सुंदरता को बनाए रखने में कोई भूमिका निभाते हैं.
वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर गुस्से और शर्म दोनों का इज़हार कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि जब हमारे देश की जमीन को साफ रखने की जिम्मेदारी कोई विदेशी निभाए, और हम तमाशा देखें, तो इससे शर्मनाक क्या होगा?
एक यूजर ने लिखा कि हम बस सेल्फी लेने और रील्स बनाने गए थे, प्रकृति को सम्मान देने नहीं. वास्तव में, आज पहाड़ों की हालत चिंताजनक होती जा रही है. हर ट्रैकिंग पॉइंट और पिकनिक स्पॉट पर कचरे का अंबार दिखाई देता है. बीयर की बोतलें, प्लास्टिक की थैलियां और खाने के पैकेट्स अब पहाड़ों का हिस्सा बनते जा रहे हैं.
Shameful a foreign tourist is more concerned about nature’s beauty while local tourists keep shamelessly littering such stunning places. No govt or administration is to be blamed — it’s the people who need to change if we ever want a clean country. Video from Kangra, Himachal. pic.twitter.com/AbZfcG28G8
— Nikhil saini (@iNikhilsaini) July 24, 2025
यह भी पढ़ें - महादेव की पूजा करते हुए रील बना रही थी महिला, तुरंत मिल गया फल, वीडियो हो रहा वायरल