/newsnation/media/media_files/2025/07/24/attitude-of-lion-video-viral-2025-07-24-14-35-23.jpg)
जंगल के राजा का एटिट्यूड तो आप जानते ही हैं. राजा की तरह जंगल में घूमना और जिसे चाहे उसे अपना शिकार बना देना. यही वजह है कि सभी जानवर जंगल के किंग से घबराते हैं. लेकिन कभी-कभी ये बाजी उलटी भी पड़ जाती है. जब ये बाजी पलटती है तो शेर की भी शामत आ जाती है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. यहां शेर को धमकाने के लिए एक दो नहीं बल्कि कई सारे भैंसे एक साथ आ जाते हैं. लेकिन इसके बाद जो होता है वो सोशल मीडिया पर सनसनी बटोर रहा है.
वायरल हो रहा शेर का एटिट्यूड
जंगल के राजा की चाल से तो आप वाकिफ ही होंगे. जब वह चलता है तो लगता है कि कोई कद्दावर निकल रहा है. वह बड़ी चालाकी से अपने शिकार को दबोचता है और उसे चट कर जाता है. लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं उसमें हालात कुछ अलग हैं. यहां पर शेर से निपटने के लिए एक साथ कई भैंसे उसके पीछे पड़ जाते हैं. वायरल हो रहा वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शेर झाड़ियों के पास बैठा है और अचानक वहां पर कई सारे भैंसे आ जाते हैं.
पहले तो ये भैंसे धीरे-धीरे शेर के करीब जाने की कोशिश करते हैं. शेर भैंसों के झुंड को देख लेता है और वह भी वहां से निकलने में ही भलाई समझता है. हालांकि इस दौरान वह बिल्कुल भी डरता नहीं है और अपनी शाही चाल में ही धीरे-धीरे आगे बढ़ता है. भैंसों को इस बात की गलतफहमी हो जाती है कि अब शेर बुरी तरह फंस गया है. लिहाजा सभी एक साथ मिलकर उसे डराने की कोशिश करते हैं.
आगे क्या होता है
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही भैंसे मिलकर शेर के पीछे पड़ते हैं शेर को भी गुस्सा आ जाता है और वह तुरंत ऐसा पलटता है कि सभी भैंसों की हवा निकल जाती है. शेर को पलटता देख भैंसे उलटे कदम भागना शुरू कर देते हैं. इसके बाद जब शेर दहाड़ता है तो बचा खुचा काम भी पूरा हो जाता है.
किंग को सलाम कर रहे यूजर्स, बेबी के बचाने वाला राजा
शेर के इस अंदाज को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उसे सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहले शायद शेर भूल गया था कि वह इस जंगल का राजा है. एक यूजर ने लिखा है- ये शेर अपनी रानी की रक्षा कर रहा था. वहीं एक और यूजर ने लिखा- राजा हमेशा राजा ही होता है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ये शेर बस इस बात का इंतजार कर रहा था कि उसकी रानी सुरक्षित जोन में चली जाए. इसके बाद वह अपने असली रूप में आता है.
यह भी पढ़ें - महादेव की पूजा करते हुए रील बना रही थी महिला, तुरंत मिल गया फल, वीडियो हो रहा वायरल