विमान के अंदर यात्री ने लगाने की कोशिश की आग, मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फ्लाइट के अंदर सिगरेट पी रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फ्लाइट के अंदर सिगरेट पी रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Trying to set fire inside the flight

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कुछ वीडियो तो इतने खतरनाक होते हैं कि देखने वालों की रूह कांप जाती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला यात्री विमान के अंदर ऐसा काम करती है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.

फ्लाइट के अंदर पीने लगते हैं सिगरेट

Advertisment

दरअसल, यह वीडियो एक पैसेंजर फ्लाइट के अंदर का है, जहां एक महिला यात्री पहले सिगरेट पीने की कोशिश करती है और जब क्रू मेंबर्स उसे रोकते हैं, तो वह विमान की सीट में ही आग लगाने की कोशिश करती है. जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा, फ्लाइट के अंदर हड़कंप मच गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लाइट इस्तांबुल से साइप्रस जा रही थी, और यात्री ने जानबूझकर विमान में आग लगाने की कोशिश की. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है.

वीडियो देख यूजर्स क्या बोले

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “फ्लाइट में इस तरह की हरकत करने वालों को आजीवन बैन कर देना चाहिए.” वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि “आखिर यह यात्री लाइटर लेकर फ्लाइट में कैसे पहुंचा?”

ये भी पढ़ें-कार के अंदर रोमांस कर रहा था कपल, युवक ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल

हो सकता था बड़ा हादसा

फ्लाइट में आग लगाने की यह कोशिश कितनी खतरनाक हो सकती थी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. अगर क्रू मेंबर्स समय रहते न रोकते, तो यह घटना बड़े हादसे का रूप ले सकती थी. इस तरह की घटनाओं से फ्लाइट में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

एयरलाइंस इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से ले रही हैं और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi Airlines
Advertisment