/newsnation/media/media_files/2025/01/09/gpqtG9X5Hx7FxoXkxthX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती द्वारा रिवाल्वर के साथ रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवती हिंदी गाने पर लिपसिंक करते हुए रिवाल्वर को हाथ में लहराते नजर आ रही है. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच भी चर्चा का विषय बना दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बेहद ही आराम से रिवाल्वर लेकर रील बना रही है. वह एक हिंदी गाने पर लिपसिंक करते हुए अलग-अलग पोज दे रही है. इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि रिवाल्वर असली है.
कानून व्यवस्था पर सवाल
यह घटना सवाल उठाती है कि युवती के पास रिवाल्वर कहां से आई और क्या यह लाइसेंसी हथियार है. अगर यह रिवाल्वर असली है, तो क्या इसे किसी ने शौक के तौर पर इस्तेमाल के लिए दिया या फिर यह किसी गैरकानूनी गतिविधि का हिस्सा है. डकोर कोतवाली क्षेत्र में इस तरह के वीडियो के वायरल होने से प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- पहले कुचला पैर...फिर तोड़ा बिजली का खंभा, सामने सीकर से थार के आतंक का वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. वीडियो देख लोगों ने कहा कि आज की तारीख में इंसान रील बनाने के लिए कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये तो अपने आप में खतरनाक है. एक यूजर ने लिखा कि इस युवती को पुलिस खोज रही है, लेकिन ये गायब है. वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि राजा तो ये कमाल का सीन है. अब लड़कियां भी किसी कम नहीं हैं.
मैडम को पुलिस ढूंढ रही है.. तमंचे से खेल रही हैं.. रील बना रही हैं.. वीडियो वायरल है.. जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही हैं..#Reels#reelsviral#ReelLove#reelsvideopic.twitter.com/PBDL4RXRGD
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) January 9, 2025
एक यूजर ने लिखा कि पापा के परी का इलाज अब पुलिस करेगी. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे वीडियो पुलिस को सख्त एक्शन लेना चाहिए ताकि समाज में सदेंश जाए और लोग आगे करने से ऐसा डरे.वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ये गैंगस्टर के घर से होगी.
ये भी पढ़ें- पेड़ के ऊपर शेर और तेंदुआ के बीच जबरदस्त जंग, जंगल से सामने आया हैरतअंगेज वीडियो