New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/09/LDYTtUnvcVcO1LtDnPH6.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Leopard and Lion fight video: जंगलों की दुनिया अनोखी होती है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरत में डालने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद होश उड़ जाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आप हिल जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जंगल की राजा और तेंदुआ का भिंड़त देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर इस जंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगल का राजा शेर और तेंदुआ फाइट कर रहे हैं. ये फाइट जमीन पर नहीं बल्कि पेड़ के ऊपर लड़ी जा रही है. दोनों के बीच इतनी भयंकर लड़ाई हो रही है कि पेड़ की शाखाएं पूरी तरह हिल रही हैं. उनकी लड़ाई से शाखाएं टूट जाती हैं और दोनों नीचे गिर जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब होता है. शेर ये देख हैरान हो जाता है कि वो आखिर गया कहां? पूरी लड़ाई का वीडियो जंगल सफारी करने आए पर्यटकों के द्वारा शूट किया जाता है.
ये भी पढ़ें- पहले कुचला पैर...फिर तोड़ा बिजली का खंभा, सामने सीकर से थार के आतंक का वीडियो!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हमने तो पहली बार तेंदुआ की फाइट शेर के साथ देखी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये दोनों लड़ते-लड़ते पेड़ पर चड़ गए हैं.
That leopard bounced off the floor like a ping pong ball 😂 pic.twitter.com/J1GaWVsEGd
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 9, 2025
एक यूजर ने लिखा कि सच में जंगल की दुनिया अनोखी होती है और यहां कब क्या देखने को मिल जाए पता ही नहीं होता है. वीडियो देख जंगल प्रेमियों ने भी हैरानी जताई है. कुछ लोगों ने कहा कि ये लड़ाई शिकार के लिए नहीं बल्कि वर्चस्व के लिए हुआ होगा औऱ जंगल में ऐसी फाइट होती रहती हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई दोनों फाइट लड़ी लेकिन तेंदुआ भाग गया.
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने हॉट डांस से इंटरनेट का पारा किया हाई, वायरल हो रहा है वीडियो!