New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/16/OeZwBw8t16Mw2yEBXOxI.jpg)
सिंगर चाहत फतेह अली खान Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तान स्टार का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हंसने के लिए सरेंडर कर दिया है.
सिंगर चाहत फतेह अली खान Photograph: (X)
सोशल मीडिया इरिटेटिंग स्टार बन चुके पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उन्होंने एक नया देशभक्ति गाना ‘मेरे वतन मेरे चमन’ रिलीज़ किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद फिर एक आप इरिटेटिंग हो जाएंगे, और कहेंगे कि क्या यार कैसा आदमी है.
इस वीडियो में चाहत खान को पाकिस्तानी सेना, देश के ऐतिहासिक स्थलों और झंडे के साथ गाते हुए देखा जा सकता है. उनकी खास गायकी और अलग अंदाज़ एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि गाने के बोल देशभक्ति से भरपूर हैं, लेकिन लोगों की हंसी नहीं रुकी.
ये भी पढ़ें- "मुस्लिम लोग हिंदुस्तान को खराब कर रहे हैं," देख वीडियो सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक यूज़र ने लिखा, “पाकिस्तान ने भारत पर ऐसा हमला किया है जो किसी परमाणु हमले से भी ज़्यादा खतरनाक है. मैं तो सरेंडर करता हूं.”
कई लोगों ने मज़ाक में कहा कि चाहत खान की परफॉर्मेंस पाकिस्तानी सेना से बेहतर है. हालांकि कुछ यूजर्स ने इसे एक कलाकार की देशभक्ति की अभिव्यक्ति बताया है. गाना चाहत फतेह अली खान के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध है और तेजी से वायरल हो रहा है.
Pakistan just launched an all out attack on India - far worse than any massed nuclear attack. Ok folks - it’s over. I surrender and order full and unconditional surrender of all Indian forces. This is too much to bear. pic.twitter.com/gYTQdSafbq
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) May 15, 2025
ये भी पढ़ें- छत से लटकाकर की बेरहमी से पत्नी की पिटाई, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
Cheer up, Ana! We've got a defense that’s more solid than a plate of army-grade tacos, ready to repel any of those sharp attacks from Pakistan like a pro goalie blocking a penalty shot!
— Sandeep Kukreti (@SundipK61956453) May 15, 2025
Our defense systems are so solid, they could double as a fortress for a medieval fair! pic.twitter.com/DFjvC9Pf94