/newsnation/media/media_files/2025/05/15/75OBkfegbw3Ez6BBXk9J.png)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है, जो खुद को एसी रिपेयर मैकेनिक बताता है. दावा किया जा रहा है कि महिला ने उससे केवल इसलिए काम करवाने से मना कर दिया क्योंकि वह मुस्लिम है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है और कई यूजर्स ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
हिंदुस्तान को खराब कर रहे हैं?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दरवाजे पर खड़ी है और युवक उसे रिकॉर्ड कर रहा है. महिला कहती है, “वीडियो मत बनाओ,” लेकिन युवक कैमरे से रिकॉर्डिंग जारी रखता है. युवक कैमरे की तरफ देखकर कहता है, “इन्होंने कहा कि मुस्लिम लोग हिंदुस्तान को खराब कर रहे हैं, इसलिए ये मुझसे काम नहीं करवाएंगी.” हालांकि, वीडियो में महिला को यह कहते हुए स्पष्ट रूप से सुना नहीं जा सकता.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे धार्मिक भेदभाव का गंभीर मामला बताया है, तो वहीं कुछ ने वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स ने कहा कि वीडियो में दोनों पक्षों की बात पूरी तरह सामने नहीं आई है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी.
ऐसे लोग लोग देश के लिए खतरा
इस बीच यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यह वीडियो किस राज्य या शहर का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही किसी आधिकारिक स्रोत से अभी तक इस घटना की जांच या पुष्टि की गई है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि अगर यह वीडियो सही है तो यह न सिर्फ एक व्यक्ति के साथ अन्याय है बल्कि हमारे समाज की समावेशिता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है.
यह वीडियो देश के उस सामाजिक ताने-बाने को दर्शाता है, जहां धर्म के नाम पर भेदभाव अब भी एक कड़वी सच्चाई बना हुआ है. हालांकि, जब तक मामले की पूरी जानकारी सामने न आ जाए, किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी.
kalesh b/w ac service guy and woman over denying for service of ac. pic.twitter.com/zHWvFFCZ8g
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 15, 2025