/newsnation/media/media_files/2025/05/16/5g0ZZHAPFCuigD7WD3Td.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को एक व्यक्ति छत से लटकाकर बेरहमी से पीट रहा है. महिला दर्द से चीखती है और मदद की गुहार लगाती है. मौके पर मौजूद कुछ लोग तत्काल हरकत में आते हैं और महिला को नीचे खींचकर उसकी जान बचाते हैं.
हर दिन करता है मारपीट
यह घटना बरेली के आंवला क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पति नितिन सिंह अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था. 13 मई की रात नितिन ने शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी को जमकर पीटा और फिर उसे छत से लटका दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बेहद भयावह स्थिति में है और खुद को बचाने की कोशिश कर रही है.
भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
इस मामले में महिला के भाई रघुनाथ सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. रघुनाथ बदायूं जिले के वजीरगंज के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने 12 साल पहले अपनी बहन की शादी आंवला के लठैता मोहल्ला में रहने वाले नितिन सिंह से कराई थी. लेकिन नितिन शराब का आदी है और आए दिन शराब पीकर पत्नी को मारता-पीटता है.
🚨 बरेली ब्रेकिंग | शर्मनाक घटना
— The Secret Agent (@AjitHindVashi) May 16, 2025
➡️ मामूली कहासुनी के बाद पति ने पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा
➡️ पड़ोसियों ने सुनकर महिला की जान बचाई
➡️ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡️ पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति समेत 4 के खिलाफ FIR#Bareilly#Abuse#UPNewspic.twitter.com/5knF4tUPox
बहन की जान बच गई
परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार नितिन को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. अब उसकी हरकतों ने हद पार कर दी है. गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बहन की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सुहागरात पर दुल्हन के हाथों दूध पीते ही दूल्हे के साथ हो गया बड़ा खेल, पूरा ससुराल पक्ष पहुंचा थाने