छत से लटकाकर की बेरहमी से पत्नी की पिटाई, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पति अपनी पत्नी को खूब पीट रहा है. पति का ये रूप देखकर एक पल के लिए इंसान कांप उठेगा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पति अपनी पत्नी को खूब पीट रहा है. पति का ये रूप देखकर एक पल के लिए इंसान कांप उठेगा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video bareilly

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को एक व्यक्ति छत से लटकाकर बेरहमी से पीट रहा है. महिला दर्द से चीखती है और मदद की गुहार लगाती है. मौके पर मौजूद कुछ लोग तत्काल हरकत में आते हैं और महिला को नीचे खींचकर उसकी जान बचाते हैं.

Advertisment

हर दिन करता है मारपीट

यह घटना बरेली के आंवला क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पति नितिन सिंह अपनी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था. 13 मई की रात नितिन ने शराब के नशे में पहले अपनी पत्नी को जमकर पीटा और फिर उसे छत से लटका दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बेहद भयावह स्थिति में है और खुद को बचाने की कोशिश कर रही है.

भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस मामले में महिला के भाई रघुनाथ सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. रघुनाथ बदायूं जिले के वजीरगंज के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने 12 साल पहले अपनी बहन की शादी आंवला के लठैता मोहल्ला में रहने वाले नितिन सिंह से कराई थी. लेकिन नितिन शराब का आदी है और आए दिन शराब पीकर पत्नी को मारता-पीटता है.

बहन की जान बच गई

परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार नितिन को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. अब उसकी हरकतों ने हद पार कर दी है. गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बहन की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सुहागरात पर दुल्हन के हाथों दूध पीते ही दूल्हे के साथ हो गया बड़ा खेल, पूरा ससुराल पक्ष पहुंचा थाने

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment