Agra News: सुहागरात पर दुल्हन के हाथों दूध पीते ही दूल्हे के साथ हो गया बड़ा खेल, पूरा ससुराल पक्ष पहुंचा थाने

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक नई नवेली दुल्हन के कांड ने सभी को चौंका डाला. बताया जा रहा है कि शादी की सुहारात पर दूल्हे को दूध पिलाते ही ऐसा खेल रच डाला कि पूरा ससुराल पक्ष अब पुलिस की मदद मांग रहा है.

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक नई नवेली दुल्हन के कांड ने सभी को चौंका डाला. बताया जा रहा है कि शादी की सुहारात पर दूल्हे को दूध पिलाते ही ऐसा खेल रच डाला कि पूरा ससुराल पक्ष अब पुलिस की मदद मांग रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Agra luteri dulhan

Representational Image Photograph: (Social)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सुहागरात की रात नई नवेली दुल्हन ने पति को दूध पिलाकर ऐसा खेल खेला कि पूरा ससुराल पक्ष सीधे थाने पहुंच गया. इस घटना के बाद से पूरा मोहल्ला हैरत में पड़ गया है. बताया जा रहा है कि अब पुलिस इस वारदात की तफ्तीश में जुटी हुई है. ये मामला आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के सीतानगर मोहल्ले का है, जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisment

ये है पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक, एक परिवार अपने छोटे बेटे की शादी की तलाश में था. इसी दौरान उनकी मुलाकात जयप्रकाश नाम के व्यक्ति से हुई, जो खुद को वकील बताता था. जयप्रकाश ने एक गरीब लड़की से शादी कराने का भरोसा दिया और सारा खर्च खुद उठाने की बात कही. 1 मई को उसने 40 हजार रुपये लिए और 4 मई को बताया कि लड़की व उसके परिजन आगरा पहुंच चुके हैं. शादी के दिन उसने और 80 हजार रुपये ले लिए और 6 मई को नगला पदी के महादेव मंदिर में शादी करवा दी गई.

नशीला पदार्थ मिलाकर रचा खेल

शादी के बाद जब दुल्हन पहली रात को ससुराल पहुंची, तो उसने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पति समेत पूरे परिवार को पिला दिया. सभी रातभर बेहोश रहे और जब सुबह उठे तो देखा कि अलमारी से गहने, ज़ेवरात और करीब 1.30 लाख रुपये नकद गायब थे.

रिश्तेदार भी निकले फर्जी

दूल्हे के अनुसार, लड़की ने खुद को मिर्जापुर निवासी बताया था और साथ आए लोग खुद को उसके रिश्तेदार बता रहे थे. बाद में जब इन लोगों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि ये सब जयप्रकाश द्वारा किराए पर रखे गए लोग थे. एक व्यक्ति ने कबूला कि उसे 10 हजार रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन शादी के बाद सिर्फ 500 रुपये मिले. घटना के बाद जब परिवार ने जयप्रकाश से संपर्क किया, तो उसने कहा, 'भूल जाओ, दूसरी शादी करवा दूंगा'. इतना ही नहीं पुलिस में जाने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 

जल्द ही पकड़े जाएंगे आरोपी

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले में एत्माद्दौला थाने में केस दर्ज किया गया है और कुल छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Agra News: धड़ाधड़ दुकानों के गिरने लगे शटर, आगरा में मस्जिद के बाहर पथराव, फैली दहशत

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi Agra News agra crime news Latest Agra News in Hindi Agra News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment