/newsnation/media/media_files/2025/01/22/h1KYspQhS3tNz98IPCuU.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. तो हम आपके साथ आज एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिस देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये कार काफी तेजी से वायरल हो रही है.
पाकिस्तान में लॉन्च हुआ टेस्ला?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार नजर आ रही है. यह कार कुछ हद तक टेस्ला जैसी दिखती है. अगर आप कार को ध्यान से देखेंगे तो यह टेस्ला के साइबर ट्रक की तरह दिखती है. हालांकि, चौंकने की जरूरत नहीं है, यह टेस्ला कार नहीं बल्कि टेस्ला की फोटो कॉपी है. इसमें कोई शक नहीं कि इस कार के डिज़ाइनर्स ने इसे बहुत अच्छे से मॉडिफाई किया है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तान का वीडियो है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती.
Tesla launched in Pakistan 😂 pic.twitter.com/wUPGi4QlQj
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) January 21, 2025
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट में युवती ने किया जमकर डांस, देख लोग बोले- "गड़े मुर्दे उखाड़एगी क्या"
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में पाकिस्तान में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान किसी कम थोड़े ही है.
एक यूजर ने मजाक में लिखा कि अब तो एलन मस्क की कैरियर खत्म हो गई. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब पाकिस्तान तो अब टेस्ला को खत्म कर देगा. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिप्लाई दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई पाकिस्तानी कुछ भी कर सकते हैं, वो दुनिया को हिला सकते हैं तो मतलब कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे भी एक बार अपने फेस्ला कार में सवाल कराना भाई, ये काफी सही बनाया है.
ये भी पढ़ें- PAK ARMY ने पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद को मार डाला?