/newsnation/media/media_files/2025/01/20/peQzo2JWqCqe90Es7A11.jpg)
वायरल डांस वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. एक ऐसा ही वीडियो आज हम आप सभी के साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती ऐसे जगह पर डांस करती है, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
श्मशान घाट में किया जमकर डांस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की श्मशान घाट पर नजर आ रही है. अब तक आपने लोगों को पार्टियों, क्लबों, स्टेजों और शादियों में डांस करते हुए देखा होगा लेकिन इस युवती ने डांस वीडियो बनाने के लिए इन सभी जगहों का चुनाव नहीं किया है, बल्कि युवती ने श्मशान घाट का चयन किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती श्मशान यानी जहां पर चित्ताएं जलती है, उस जगह पर जाकर डांस कर रही होती है. युवती साड़ी में शानदार डांस करती है लेकिन उनसे जो जगह चुना, वो बिल्कुल ही स्वीकार करने लायक नहीं था. युवती के डांस को देख हर किसी आपत्ति जताई.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों के बीच स्क्विड गेम का FEVER, तेजी से वायरल हो रहा है AI VIDEO
युवती को लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुर्दे भी बोलेंगे कि श्मशान में सुकून से सोने नहीं दे रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि क्या सच में गिर गए हैं, मतलब लाइक्स और व्यूज के लिए सारी हदें पार कर सकते हैं? एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में बहुत ही वाहियात वीडियो था. वीडियो पर हर किसी ने कमेंट किया और ट्रोल किया गया. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के लिए कानून की जरुरत है ताकि समाज में इस तरह के वीडियो बनाकर गंदगी ना फैलाए.
ये भी पढ़ें- कांटे वाले बाबा से लड़की ने की बदतमीजी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान!