New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/20/h1KI6zhoWxp0kyk0bgbz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है जिसमें कांटे बाबा नजर आ रहे हैं. एक लड़की कांटे वाले बाबा से बहस कर रही है. इस लड़की ने कांटे वाले बाबा के साथ ऐसा व्यवहार किया, जिसके कारण युवती सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको गुस्सा भी आ जाए. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांटे वाले बाबा नजर आ रहे हैं. कांटे वाले बाबा से एक युवती बहस कर रही होती है. इस युवती ने कांटे वाले बाबा के साथ ऐसा बर्ताव किया, जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती कांटे वाले बाबा से बहस कर रही होती है. बाबा एकदम से लचार नजर आ रहे हैं. बाबा से पैसे मांग रही होती है. बाबा अपने पैसे को समेट रहे होते हैं. इस दौरान बाबा के ऊपर युवती अपने शब्दों से अटैक कर रही होती है. वहां पर भीड़ भी बाबा के ऊपर टूट गई है.
बाबा से सभी पैसे मांग रहे होते हैं. बाबा के चेहरे पर साफ मायुसी और लाचारी झलक रही होती है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाबा एकदम असहाय पड़ गया है जबकि युवती खतरनाक तरीके से पेश आती है. युवती के वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल कर दिया है.
सविनय निवेदन !
— Sakshi (@ShadowSakshi) January 19, 2025
अगर आपको पाखंड का पर्दापाश करना है तो बड़े बड़े ढोंगी बाबा है उनका करें ये बेचारे तो अपना सिर्फ पेट पाल रहे है।
दूसरी सबसे बड़ी बात जब इस देश को ढोंग और पाखण्ड की आड़ में चलाया जा रहा है तो इनका क्या कसूर।
आप सभी पढ़े लिखे लोगों से सविनय निवेदन है किसी की पेट पर… pic.twitter.com/MiS36uJftw
ये भी पढ़ें- अचानक कुंभ मेले से गायब हुए 'IITian Baba', संत समाज में मची खलबली!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे ये समझ नहीं आया है, इस युवती को क्या प्रोब्लम है? एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ज्यादा तेज बनने के चक्कर में ट्रोल हो जाते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने युवती की जमकर क्लास लगा दी है. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाबाओं का ऐसा ही पर्दाफाश करने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- विष्णु हूं, सुदर्शन चक्र से काट दूंगा..." जब आईआईटियन बाबा ने खुद को माना हरि!