/newsnation/media/media_files/2025/01/20/5pdjRNn1Giq3VYCCPCBB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (AI)
नेटफ्लिक्स के मशहूर सीरीज “स्क्विड गेम” ने दुनियाभर में तहलका मचाया है. अब इस सीरीज के कॉन्सेप्ट पर आधारित एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि यह वीडियो बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को स्क्विड गेम के किरदारों में देखा जा सकता है. वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है और इसमें सितारों को स्क्विड गेम के प्लेयर्स और सुरक्षा बलों के रूप में देखा जा सकता है.
स्क्विड गेम के खिलाड़ियों में नजर आए बड़े सितारे
इस वीडियो में प्लेयर्स की ड्रेस पहने कई बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. सलमान खान और ऐश्वर्या राय को एक साथ देखा गया है, जिससे यह जोड़ी फिर से चर्चा में आ गई है. अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी भी स्क्विड गेम के खिलाड़ियों में दिखाई दे रही है, जो पुरानी यादें ताजा कर देती है. शाहिद कपूर और करीना कपूर, जो अपने करियर की शुरुआत में एक चर्चित जोड़ी थे, इस वीडियो में भी साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने फैंस को हैरान कर दिया. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी को भी प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है.
सुरक्षा बलों में भी सेलेब्रिटी शामिल
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, स्क्विड गेम के सुरक्षा बलों के रोल में भी बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. वीडियो में आलिया भट्ट, जया बच्चन, सैफ अली खान, और रणवीर सिंह को गार्ड्स के रूप में दिखाया गया है. ये सभी अपने-अपने वर्तमान में पाटनर्स के ऊपर निशाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इनका गंभीर और सख्त लुक वीडियो को और भी रोचक बना दिया है.
विवेक ओबेरॉय बने स्क्विड गेम के मास्टरमाइंड
सबसे खास बात यह है कि स्क्विड गेम के मास्टरमाइंड, जो ब्लैक ड्रेस में रहते हैं, उनके किरदार में विवेक ओबेरॉय को दिखाया गया है. उनके गंभीर और रहस्यमयी लुक ने इस वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं. वो सलमान खान को निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं.
WTF IS THIS ???? 😭😭😭 pic.twitter.com/WjnCbaK4Sz
— Pranab (@i_hrithik_simp) January 18, 2025
एआई की अद्भुत क्रिएटिविटी का नमूना
यह वीडियो पूरी तरह से एआई की मदद से बनाया गया है. इसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि एआई अब मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला रहा है. बॉलीवुड सितारों को स्क्विड गेम के किरदारों में देखकर दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इसे देखकर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह वीडियो न केवल मजेदार है, बल्कि इसमें पुरानी जोड़ियों को देखकर फैंस भी भावुक हो रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे बॉलीवुड और कोरियन ड्रामा का अनोखा संगम बताया है. वहीं, कई लोग एआई की इस क्रिएटिविटी की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अचानक कुंभ मेले से गायब हुए 'IITian Baba', संत समाज में मची खलबली!