"हम पाकिस्तान के साइड हैं", जब रिपोर्टर ने युवती से पूछ लिया ऐसा सवाल

सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक युवती पाकिस्तान की साइड लेते हुए नजर आ रही है. वो कुछ ऐसी बातें कहती है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक युवती पाकिस्तान की साइड लेते हुए नजर आ रही है. वो कुछ ऐसी बातें कहती है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video anti india comments

हम पाकिस्तान के भी साइड हैं Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और सोचने पर मजबूर हो गए हैं. वीडियो में एक युवती ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऐसे बयान देती है, जिसे सुनकर कई लोगों को अपने ही कानों पर यकीन नहीं हो रहा. सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

पाकिस्तान के साइड क्यों? 

दरअसल, वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर युवती से सवाल करता है, जिस पर वह जवाब देती है, “आपने सोफिया अंसारी का नाम सुना है? वो हिंदुस्तान की हैं ना? उन्होंने पाकिस्तान में घुसकर मारा ना? तो हम हिंदुस्तान के भी साइड हैं और पाकिस्तान के भी.” इस पर रिपोर्टर जब पूछता है, “पाकिस्तान के साइड क्यों?” तो युवती जवाब देती है, “हिंदुस्तान में भी लोग रहते हैं और उधर भी लोग रहते हैं.” पूरी बातचीत में युवती क्या कहना चाहती है, यह साफ नहीं हो पाता, लेकिन उसका दो देशों के प्रति ‘समान समर्थन’ वाला बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ें- तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल

आखिर कब का है ये वीडियो?

बता दें कि ये वीडियो नया नहीं है, ये वीडियो ऑपरेशन सिंदूर के वक्त का हो सकता है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ही कई चेहरे सामने आ गए थे, ये उन्हीं में से एक है. एक अन्य ने कमेंट किया कि ब्रिगेडियर ने सही कहा था सबका पर्दा उठ रहा है. वहीं कई लोग इस बयान को बेशर्मी और अज्ञानता की मिसाल बता रहे हैं.

इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ये बहस तेज कर दी है कि देशभक्ति के मुद्दे पर भ्रमित बयान क्यों दिए जा रहे हैं, और क्या ऐसे विचारों को खुलकर सामने लाना समाज के लिए खतरनाक संकेत नहीं?

ये भी पढ़ें- पोछा मारना है जान नहीं देना", महिला ने बालकनी से बाहर निकलकर किया ये काम, वायरल वीडियो

Operation Sindoor pakistan Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment