/newsnation/media/media_files/2025/05/03/MC0uwqDxAsTc79gcpODQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हाथ से बलूचिस्तान के कई हिस्से निकल गए हैं. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वीडियो सामने आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन के लड़ाके कलात इलाके में एक बस को रुकवा कर, यात्रियों की जांच करने लगते हैं कि उसमें बैठे यात्री पाकिस्तानी सेना के समर्थक हैं या जासूस तो नहीं.
पाकिस्तान का ये हिस्सा गया?
जानकारी के मुताबिक, ये जवान ऐसे व्यक्तियों की तलाश में थे जिन पर कथित तौर पर सेना समर्थक मिलिशियाओं के साथ जुड़ाव होने का आरोप है. इस घटना से क्षेत्र में पहले से मौजूद अस्थिरता और सुरक्षा संकट में और अधिक गंभीरता आ गई है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में पाकिस्तानी सरकार और आर्मी अपनी कंट्रोल खो चुकी है. यहां के कुछ समूह सरकारी सेना समर्थक मिलिशियाओं द्वारा बलूच आबादी पर अत्याचार करने के आरोपों से जूझ रहे हैं. जिसके बाद बलूत लड़ाकों ने ये जांच अभियान शुरू किया है.
बलूच नेताओं ने किया कई बार एक्सपोज
बता दें कि बलूचिस्तान में लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याएं इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रही हैं. यहां पाकिस्तानी सेना कई हिस्सों में अपना आतंक मचाए रखती है. वहां की महिलाओं के साथ रेप करती है और ना जाने कितने कृत्य करती है. बलूच नेताओं ने पाकिस्तानी आर्मी और पाकिस्तानी सरकार को कई मौके पर एक्सपोज किया है.
Kalat city occupied?
— Tango Charlie (INDIA UNITED) FOLLOW US (@TangoCharlie108) May 2, 2025
Footage from Mangochar, #Kalat (#Balochistan), shows BLA setting up checkpoints, taking over govt offices, and abducting police officers.#Pakistan faces rising unrest.
Modi baba ne kalat ko azadi de di Bina attack liye
Stay updated: @tangocharlie108pic.twitter.com/W2g0w2FnMz
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान एयरलाइन्स कंपनी की 60 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में पाकिस्तान सरकार