/newsnation/media/media_files/2025/05/01/6b2vL138nteTCnpATndq.jpg)
खान सर वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Khan Sir Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो या तो चौंका देते हैं या फिर हंसी से लोटपोट कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें देश के मशहूर शिक्षाविद और यूट्यूबर खान सर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
तुम एक्ट ऑफ वॉर करोगे?
वीडियो में खान सर का अंदाज हमेशा की तरह मजाकिया और व्यंग्यात्मक है. वो कहते हैं, “ये पाकिस्तान का प्रधानमंत्री है, कह रहा है कि भारत ने पानी रोका है तो ये एक्ट ऑफ वॉर है.” इस पर खान सर चुटकी लेते हुए कहते हैं, “तुम एक्ट ऑफ वॉर करोगे? तुम भूल गए कि हमने तुम्हारे 93 हजार सैनिकों को रोक दिया था?” इतना कहने के बाद उनके अंदाज और आवाज की नकल देखकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाते हैं.
पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की लगा दी क्लास
खान सर यहीं नहीं रुके, उन्होंने पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, “ये नया छर्रा है, अभी राजनीति में नया आया है और कह रहा है कि पानी रोका गया तो खून की नदियां बह जाएंगी. अरे छरा, पहले अपने देश में पानी की व्यवस्था तो कर लो.” खान सर के ये शब्द सुनते ही वीडियो देखने वाले लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में हुआ गजब का खेला, आर्मी और पुलिस में हो गई जबरदस्त भिड़ंत
खान सर को देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, “खान सर का लेक्चर कम और कॉमेडी शो ज्यादा लग रहा है, लेकिन सच्चाई से भरा हुआ.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “खान सर गजब रेलाई करते हैं."
इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि खान सर का अंदाज जितना ज्ञानवर्धक होता है, उतना ही मनोरंजक भी. उनके व्यंग्य और तर्क न सिर्फ हंसाते हैं, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. क्या आपने देखा ये वायरल वीडियो? अगर नहीं, तो यकीन मानिए, हंसी रोकना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें- क्या पाकिस्तान के तर्क इतने हैं मजबूत, सिंधु जल संधि को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय जाने की तैयारी