/newsnation/media/media_files/2025/04/09/rdGzNSJ5Lbn7FzWMMIDs.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर को देख आप चौंक जाएंगे. वीडियो में एक ट्रक या मिनी ट्रांसपोर्ट वाहन पर इतनी ज्यादा लकड़ियां लदी हुई हैं कि ड्राइवर के बैठने तक की जगह नहीं बची है. यह नजारा किसी स्टंट से कम नहीं लगता, लेकिन यह हकीकत है और सड़क पर चलती एक गाड़ी का दृश्य है.
गाड़ी पर लदा है ओवरलोड सामान
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में लकड़ियां वाहन पर इस तरह लदी हुई हैं कि वे सीधे गाड़ी से बाहरी निकली हुई हैं. वाहन पूरी तरह ओवरलोड है और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर किसी तरह लकड़ियों के किनारे पर अपनी गर्दन झुकाकर, खुद को समेटते हुए गाड़ी चला रहा है. न तो उसे ठीक से आगे का रास्ता दिख रहा है और न ही कोई ढंग की जगह बैठने की है.
ड्राइवर देख लोगों ने क्या कहा?
यह दृश्य जहां एक तरफ लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं कुछ इसे मजाकिया नजर से भी देख रहे हैं. ‘हेवी ड्राइवर’ नाम से बने मीम पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ इसे ड्राइवर की हिम्मत बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिस्टम की नाकामी और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मगरमच्छ के पास जाकर पुशअप्स करने लगा युवक, लोगों ने कहा, “वायरल होने के लिए जान दे देगा!”
क्या ट्रैफिक नियम सिर्फ कागजों में?
हालांकि, इस वीडियो के जरिए एक गंभीर मुद्दा भी सामने आता है, ओवरलोडिंग और सड़क सुरक्षा की अनदेखी. ऐसे हालातों में न केवल ड्राइवर की जान जोखिम में होती है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन सकता है. वायरल मीम के जरिए जहां लोग हंसी मजाक कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे ड्राइवर को रोका क्यों नहीं गया? क्या ट्रैफिक नियम सिर्फ कागजों में ही हैं? मीम भले वायरल हो, लेकिन इसके पीछे छिपा खतरा कहीं बड़ा है, जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-"पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास