/newsnation/media/media_files/2025/05/27/f9mZ6Dm5uw4dprJuopxr.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि दूल्हा तो कमाल का है.
हाल ही में सामने आए एक शादी के वीडियो ने लोगों का दिल छू लिया है. इस वीडियो में एक अनोखा और प्यारा नज़ारा देखने को मिला, जहां दूल्हा अपनी दुल्हन की वीडियोग्राफी करता नजर आया. इस वीडियो को देखने के बाद दूल्हे की तारीफ हर कोई कर रहा है.
दुल्हन के लिए करता है सबकुछ
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा कैमरा लेकर खुद घुटनों के बल बैठा हुआ है और बेहद प्यार से अपनी दुल्हन की शूटिंग कर रहा है. वह न सिर्फ कैमरा एंगल्स का खास ख्याल रखता है, बल्कि गोल-गोल घूमकर अपने ही अंदाज में दुल्हन की खूबसूरत झलक को कैद करता है. इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स दूल्हे की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने लिखा कि ऐसा लग रहा है मानो दूल्हा पेशेवर फोटोग्राफर हो, जो अपनी ही शादी में काम करना नहीं भूला.
ये भी पढ़ें- बेकाबू चीते ने युवक को खींचकर मारा थप्पड़, वीडियो देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दूल्हे को देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, *"भाई ने आज तो दिल जीत लिया." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "मर्द अपनी पसंदीदा औरत के लिए कुछ भी कर सकता है. कुछ लोग दूल्हे की कलाकारी की सराहना कर रहे हैं.
वहीं कुछ मजाक में कह रहे हैं कि "भाई अपनी शादी में भी फ्री में शूटिंग कर रहा है." जो भी हो, इस वीडियो ने यह तो साबित कर दिया कि प्यार के इज़हार के लिए बड़े-बड़े शब्दों की ज़रूरत नहीं होती कभी-कभी एक छोटा सा जेस्चर भी दिल छू जाता है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! घर में घुस गया इतना बड़ा सांप, नजर पड़ी तो हुआ कुछ ऐसा कांड!