/newsnation/media/media_files/2025/03/29/MswqX6LjV8Judy9fBKAW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए देखा जा सकता है, जब तेज रफ्तार से एक ट्रेन उसकी ओर बढ़ रही होती है. जैसे ही ट्रेन उसके बेहद करीब पहुंचती है, वह अचानक ट्रैक से हट जाता है और उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे हैरान करने वाला स्टंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे बेवजह जान जोखिम में डालने की कोशिश कह रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि “यह बहुत खतरनाक था, ऐसा करने से जान भी जा सकती थी.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे “स्टंट के नाम पर मूर्खता” करार दिया.
ये भी पढ़ें-पान मसाला खाते दिखे बॉलीवुड सितारे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
आखिर कहां का है ये मामला?
यह घटना कहां की है, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस तरह के खतरनाक स्टंट करने से बचने की सलाह दी जा रही है. रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह के जोखिम भरे काम न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है.
बढ़ते ऑनलाइन ट्रेंड्स के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, जो कि बेहद चिंताजनक है. प्रशासन ने अपील की है कि इस तरह के वीडियो न सिर्फ अपनी जान के लिए खतरा हैं, बल्कि ये दूसरों को भी ऐसा करने के लिए उकसा सकते हैं. इसलिए, जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए और ऐसी हरकतों से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 5 रुपए के गुलाब जामुन को 200 रुपए में दिया बेच, विदेशी को लगाया ऐसे चूना