/newsnation/media/media_files/2025/03/29/4rTZ0xkrpxf3s67kqQow.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि वाकई में ये चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें ठेले पर गुलाब जामुन बेचने वाला एक शख्स विदेशी नागरिक को ठगता है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
विदेशी नागरिक के साथ करता है स्कैम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी व्यक्ति ठेले पर गुलाब जामुन बेचने वाले के पास जाता है और पूछता है कि गुलाब जामुन कितने का है. इस पर दुकानदार बताता है कि चार गुलाब जामुन 200 रुपये के हैं, जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकानदार एक बोर्ड पर साफ लिख रखा है कि चार गुलाब जामुन मात्र 20 रुपये में,
जब विदेशी नागरिक इस बात का जिक्र करता है तो दुकानदार कहता है कि ये तो खत्म हो गए हैं, इसे ऐसे लगाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लगातार विदेशी नागरिक से 200 रुपये की डिमांड करता है. हालांकि, इसके बाद क्या होता है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है.
ये भी पढ़ें- पान मसाला खाते दिखे बॉलीवुड सितारे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि इस शख्स को दो बेंत से मारने की जरूरत है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आजकल ऐसे लोग विदेशियों के सामने भारत का नाम खराब करते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए. इस वायरल वीडियो पर हजारों लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूल से लौट रहे बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, सामने आया वीडियो